ऋषिकेश: देहरादून और ऋषिकेश में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी की. ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित एमजे प्रॉपर्टीज, मेन बाजार स्थित गढ़वाल हौजरी और रेलवे रोड स्थित विलाना होटल में छापेमारी चल रही है. वहीं देहरादून में नेशविला रोड स्थित व्यापारी विजय टंडन के ठीकानों के अलावा रेसकोर्स, हरिद्वार रोड, राजपुर रोड, डालनवाला सहित अन्य जगह स्थित कार्यालय, होटल व घरों में एक साथ छापेमारी की गई.
आयकर विभाग के छापे से उड़ी कारोबारियों की नींद: आज सुबह दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने देहरादून के निवेशकों और कारोबारियों की नींद उड़ा दी. देहरादून शहर की नेशविला रोड पर निवेशकों व उद्योगपतियों के घर भी छापा पड़ा है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से रीयल स्टेट से जुड़े कई कारोबारियों में हड़कंप रहा.
सूत्रों के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर मंजीत जौहर, राज लुम्बा, राजेश व मुकेश मेहता ब्रदर्स और नवीन कुमार मित्तल के अलावा कई उद्योगपति और भूमाफियाओं के ठिकानों पर टैक्स चोरी के सम्बंध छापा मार अहम दस्तावेज जब्त किए गए. वहीं, देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित एमजे रेजिडेंसी होटल व मालिक के घर पर भी छापेमारी खबरे आती रही. बताया जा रहा हैं कि इनकम टैक्स ने जिन के ठीनों पर छापा मारा उनका होटल, स्कूल व रीयल स्टेट और खनन से जुड़ा कारोबार हैं.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर सुनील राठी ने छीना हरिद्वार जेल प्रशासन का चैन, अंदर ही बनाई गैंग, एक कैदी को पीटा
सूत्रों के मुताबिक, देहरादून में आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल व डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में छापेमारी की गई. हालांकि, आयकर विभाग टैक्स ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. माना जा रहा है कि आयकर विभाग को कई संपत्तियों, बैंक खातों व दस्तावेजों की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी के बड़े पैमाने को देखते हुए आगे भी दो दिन चल सकती है.
एक के बाद एक आई कई गाड़ियां: बता दें कि गुरुवार सुबह देहरादून के नेशविला रोड में एक के बाद एक आयकर विभाग की कई गाड़ियां पहुंची. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के पहुंचने से आसपास भीड़ जुट लग गई. कई निवेशकों व उद्योगपतियों के घर छापा पड़ा है.
प्रॉपर्टी डीलर के तीन दर्जन ठिकानों पर छापा: खास बात यह है कि व्यापारी मंजीत जौहर के मुख्य कार्यालय पर टीम पहुंची, तो उन्हें ताला जड़ा मिला. साप्ताहिक अवकाश होने के चलते कार्यालय बंद था. इनकम टैक्स अधिकारियों के संपर्क करने के बावजूद कार्यालय का ताला नहीं खुल पाया. अभी भी शहर में इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है.