देहरादून: लॉकडाउन के बीच प्रदेश में पिछले 15 दिनों से लाखों की संख्या में प्रवासी वापस आ रहे हैं. प्रवासियों में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव भी निकल रहे हैं. कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा जा रहा है, लेकिन कुछ लोग क्वारंटाइन में लापरवाही बरतते हुए घर से बाहर घूम रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने क्वारंटाइन के नियमों के उल्लंघन मामले में प्रदेश में आज तक कुल 182 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत किए हैं.
महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि डीजीपी ने अपील की थी कि जो होम क्वारंटाइन में हैं वे सब होम क्वारंटाइन का पालन करें. संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन करने के लिया कहा जा रहा है अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
वहीं राज्य में लॉकडाउन के दौरान अभी तक 1436 तब्लीगी जमातियों को क्वारंटाइन करने के साथ ही इन जमातियों के सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. राज्य में लॉकडाउन से पहले करीब 513 जमाती अलग- अलग राज्यों से पहुंचे थे, जो लॉकडाउन के बाद यहीं फंस गए थे, जिनको मेडिकल परीक्षण के बाद अब उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है.
यह भी पढे़ं-उत्तराखंड के बदलते हालातों पर क्या बोले मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, जानें क्या है सरकार का रोड मैप
क्वांरटाइन, टेस्टिंग और सब पीरियड पूरा होने के बाद अभी तक 434 लोगों को वापस भेज दिया गया है. सिर्फ 79 लोग बचे हैं इन सभी का भी क्वारंटाइन पूरा हो चुका है, इसमें से 8 देहरादून ओर 71 हरिद्वार में हैं.