देहरादून: उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में 12 मई तक लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 2904 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. साथ ही पुलिस ने 16 हजार 970 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें: प्रवासियों के लिए अपने ही बने 'पराए', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस तफरीह करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट में अभी तक 37 हजार 880 वाहनों का चालान और 6512 वाहनों को सीज किया है. इसके साथ पुलिस ने 1 करोड़ 99 लाख रुपए जुर्माना भी वसूला है.