देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत देहराखास टीएचडीसी कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ एफएसएल टीम पहुंची. पुलिस को मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नही मिला जिस कारण पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों के सम्बंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेज दिया है.
पढ़े: पंखे से लटककर युवक ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग में दी जान
नकुड जिला सहारनपुर निवासी 26 वर्षीय नमन राठौड़ देहरादून में देहराखास टीएचडीसी कॉलोनी में रहकर ग्लेडियस जिम में काम करता था. आज दोपहर नमन ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल की जांच पड़ताल करने पर मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. साथ ही पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भिजवाया गया है.
थाना पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, मृतक की मंगेतर से जानकारी मिली कि मृतक पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था.