देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान सुबह 7 से 10 बजे तक दुकानों पर उमड़ रही भारी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग को सफल नहीं होने दे रही है. ऐसे में पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखने के लिए लोगों के दरवाजों तक सामान पहुंचाने के काम करेगी. अब सब्जी, फल, दवाईयां और खाद्य सामग्री आपके घरों तक पहुंचाने का काम पुलिस करेगी. देहरादून में ये सेवा कल से शुरू होने जा रही है. लोगों को होम डिलीवरी सुविधा की जानकारी देने के लिए पुलिस लाउडस्पीकर से एनाउसमेंट भी कर रही है.
देहरादून पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर ना निकले की हिदायत देते हुए कहा है कि संबंधित थाना-चौकी, चीता पुलिस, पार्षद और हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर आप घर बैठे सामान को मंगवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना से 'जंग': जरुरतमंदों का ख्याल रख रहे हैं ये 'सिपाही'
ETV BHARAT से खास बातचीत में देहरादून पुलिस टीम ने बताया कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं होने से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमें सब्जी विक्रेता, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं को विक्रय करने वाले व्यापारियों को हर इलाके में भेजकर जरूरत के सामान पहुंचाने का काम करेगी.