देहरादून: डोईवाला और देहरादून के बीच लच्छीवाला में जब से टोल प्लाजा की शुरुआत हुई है, तभी से स्थानीय लोग टोल टैक्स वसूले जाने का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में आम जनता को राहत देते हुए वाहन पर फास्टैग लगाने को लेकर एनएचएआई की ओर से हरिद्वार बाईपास रोड के कई पेट्रोल पंपों पर फास्टैग की सुविधा शुरू हो गई है. यहां से 31 मार्च तक आप अपने वाहन पर नि:शुल्क फास्टैग लगवा सकते हैं.
दरअसल, वर्तमान में लच्छीवाला टोल प्लाजा से गुजरने वाले कई वाहनों में फास्टैग नहीं लगा हुआ है. इस वजह से वाहन स्वामियों को डबल पेनल्टी चुकानी पड़ रही थी. ऐसे में टोल प्लाजा से बचने के लिए लोगों ने दूधली और थानो का रास्ता चुना. वहीं दूसरी और वाहनों पर फास्टैग लगाने में स्थानीय लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए एनएचएआई ने हरिद्वार रोड के पेट्रोल पंपों पर फास्टैग की सुविधा शुरू करा दी है.
पढ़ें- उत्तराखंड में एक मार्च से खुलेंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटी
पेट्रोल पंपों के अलावा टोल प्लाजा और कई अन्य जहगों पर भी पेटीएम फास्टैग सेंटर भी बनाए गए है. इन जगहों पर जाकर वाहन स्वामी अपनी गाड़ियों पर फास्टैग लगावा सकते हैं. वाहन में फास्टैग लगाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और वाहन के कागजात जरूर होने चाहिए. फास्टैग के लिए आपसे मौके पर 150 रुपय शुल्क वसूला जाएगा, लेकिन यह 150 रुपय आपने बैंक अकाउंट पर वापस आ जाएंगे. इस तरह यदि 31 मार्च तक तक आप अपने वाहन पर फास्टैग लगवाते हैं तो आपको नि:शुल्क फास्टैग सुविधा मिल जाएगी.
हरिद्वार बाईपास रोड के इन पेट्रोल पंप पर फास्टैग की सुविधा मौजूद
- सुपर सर्विस स्टेशन जोगीवाला
- बालाजी फिलिंग स्टेशन हर्रावाला
- मंगल सर्विस स्टेशन माजरी ग्रांट
- शहीद फिलिंग स्टेशन रानीपोखरी
- सार्थक फिलिंग स्टेशन भानियावाला
- मलिक फिलिंग स्टेशन डोईवाला
यदि इन पेट्रोल पंप पर आपको फास्टैग लगाने में कोई समस्या आती है तो आप एनएचएआई के कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं. एनएचएआई ने अपने दो कर्मचारियों के नंम्बर जारी किए हैं. जिसमें रोबिन त्यागी का मोबाइल नंबर 7017266597 है. वहीं एनएचएआई के दूसरे कर्मचारी कुलदीप हैं. जिनका मोबाइल नंबर 9837783266 है.