देहरादून: पिछले दिनों लगातार सड़क पर दौड़ रहे विक्रम और टैक्सी मैक्सी में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही थी. लगातार आ रही शिकायतों के चलते शाम को परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के एआरटीओ की टीम ने विक्रम और मैक्सी की चेकिंग करने पर 16 के खिलाफ सोशल डिस्टसिंग का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की.
एआरटीओ (ई) सोनिया पंत ने बताया की पिछले दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी की विक्रम और मैक्सी वाहन गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके चलते कुल 52 वाहनों के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की गई. इस दौरान 16 विक्रम और मैक्सी वाहनों क खिलाफ सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढे़ं-राज्य सरकार ने निकायों और पंचायतों को जारी की सातवें महीने की किस्त
बता दें कि परिवहन विभाग को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि शहर में चल रहे विक्रम और मैक्सी गाइडलाइन के अनुसार यात्रियों को डिस्टेंस में नहीं बिठा रहे थे बल्कि गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन हो रहा था.