ETV Bharat / state

गोद अभियान का दिखा बेहतर रिजल्ट, दो हजार से ज्यादा कुपोषित बच्चों में आया सुधार

उत्तराखंड में गोद अभियान सफल होता नजर आ रहा है. इस अभियान के तहत 9 हजार 177 बच्चों को गोद लिया गया. जिसमें से 2349 बच्चों के ग्रेड में सुधार हुआ है.

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 8:03 PM IST

malnutrition scheme
गोद अभियान

देहरादूनः उत्तराखंड में कुपोषित बच्चों को पोषण देने के लिए चलाए गए गोद अभियान के तहत बेहतर रिजल्ट सामने आ रहे हैं. अब तक कुल बच्चों में से 2000 से ज्यादा बच्चों में सुधार भी देखा गया है. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में गोद अभियान में कुपोषण मुक्त बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित भी किया.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है. प्रधानमंत्री ने कुपोषण मुक्त भारत का जो अभियान चलाया है. इस दिशा में स्वयं सेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बच्चों को गोद लेकर उनको कुपोषण मुक्त करने की दिशा में अच्छा कार्य किया है. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि एक साल पहले अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने का जो अभियान शुरू किया गया था, इसके अच्छे परिणाम रहे.

ये भी पढ़ेंः हर्षिल घाटी में बंपर सेब की पैदावार, समर्थन मूल्य से नाराज काश्तकार

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव सौजन्या ने कहा कि कुपोषण मुक्त उत्तराखंड के लिए शुरू किये गए गोद अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा. बीते साल जब यह अभियान शुरू हुआ था, तब राज्य में 1700 अति कुपोषित और 12 हजार कुपोषित बच्चे थे. इस अभियान के तहत 9 हजार 177 बच्चों को गोद लिया गया. जिसमें से 2349 बच्चों के ग्रेड में सुधार हुआ है. बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से टेक होम राशन का घरों में वितरण किया जा रहा है. सरकार की ओर से अतिकुपोषित और कुपोषित बच्चों को प्रति सप्ताह दो-दो दिन अंडा, केला और दूध दिया गया है. इससे भी बच्चों को कुपोषण से सामान्य श्रेणी में लाने में मदद मिली.

देहरादूनः उत्तराखंड में कुपोषित बच्चों को पोषण देने के लिए चलाए गए गोद अभियान के तहत बेहतर रिजल्ट सामने आ रहे हैं. अब तक कुल बच्चों में से 2000 से ज्यादा बच्चों में सुधार भी देखा गया है. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में गोद अभियान में कुपोषण मुक्त बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित भी किया.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है. प्रधानमंत्री ने कुपोषण मुक्त भारत का जो अभियान चलाया है. इस दिशा में स्वयं सेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बच्चों को गोद लेकर उनको कुपोषण मुक्त करने की दिशा में अच्छा कार्य किया है. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि एक साल पहले अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने का जो अभियान शुरू किया गया था, इसके अच्छे परिणाम रहे.

ये भी पढ़ेंः हर्षिल घाटी में बंपर सेब की पैदावार, समर्थन मूल्य से नाराज काश्तकार

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव सौजन्या ने कहा कि कुपोषण मुक्त उत्तराखंड के लिए शुरू किये गए गोद अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा. बीते साल जब यह अभियान शुरू हुआ था, तब राज्य में 1700 अति कुपोषित और 12 हजार कुपोषित बच्चे थे. इस अभियान के तहत 9 हजार 177 बच्चों को गोद लिया गया. जिसमें से 2349 बच्चों के ग्रेड में सुधार हुआ है. बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से टेक होम राशन का घरों में वितरण किया जा रहा है. सरकार की ओर से अतिकुपोषित और कुपोषित बच्चों को प्रति सप्ताह दो-दो दिन अंडा, केला और दूध दिया गया है. इससे भी बच्चों को कुपोषण से सामान्य श्रेणी में लाने में मदद मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.