देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम पार्षदों और पूर्व पार्षद प्रत्याशियों की बैठक हुई. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि बैठक में आने वाले नगर निगम चुनाव को मजबूती से लड़ने को लेकर रणनीति तैयार की गई है. इसके अलावा बैठक में प्रदेश के ताजा हालातों और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई है.
उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी चुनाव को लेकर सामूहिक जिम्मेदारी भी तय की गई है और सबने इसमें सहमति जताई है. करण माहरा का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को मिस हैंडल किया गया और विधानसभा भर्ती घोटाले में भी लीपापोती की जा रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों की नौकरियां खाकर सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है. विधानसभा के बाहर बर्खास्त कर्मी पांच दिवसीय धरने पर बैठे हुए हैं. उनके आंदोलन को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने जायज बताया है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड HC ने दी बड़ी राहत, छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए आयु में मिलेगी दो साल की छूट
उन्होंने कहा कि आंदोलनरत बर्खास्त कर्मचारियों ने उसी प्रक्रिया को फॉलो किया था, जो विधानसभा में चल रहा था. इसलिए उनका कोई दोष नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने नियमों को ताक पर रखकर अपने रिश्तेदारों की नौकरियां लगाई, उससे यह मामला बाहर निकल कर आया है.
इसलिए ना तो उन नेताओं पर कोई कार्रवाई हुई जो सक्षम और रसूखदार हैं, बल्कि उन गरीब लोगों के ऊपर कार्रवाई कर दी गई. जो विगत 6 से 7 सालों तक विधानसभा को अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने कहा कि तलवार उनके ऊपर चलनी चाहिए थी, जिन्होंने गलत तरीके से नियुक्तियां की.