देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस आगामी समय में अग्निपथ योजना के विरोध में 60 दिन की पदयात्रा प्रदेश में निकालने जा रही है. पदयात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. सोमवार (7 अगस्त) से पदयात्रा की तिथियों और राहुल गांधी के आगमन को लेकर देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बैठकों का दौर चलने वाला है. राहुल गांधी ने पदयात्रा में शामिल होने की अपनी इच्छा व्यक्त की है. इसी कड़ी में राहुल गांधी करीब 10 दिनों के लिए पदयात्रा में भाग लेंगे.
सोमवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होने जा रही बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में तमाम विधायक, पूर्व विधायक, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी मेंबर (एआईसीसी), पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. करन माहरा का कहना है कि 7 अगस्त को होने जा रही बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि पदयात्रा की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के साथ भी बैठक की जाएगी.
करन माहरा ने बताया कि बैठक का मकसद राहुल गांधी की बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है. राहुल गांधी का उत्तराखंड आना कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहजनक रहेगा. जिस तरह कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में अपनी जीत दर्ज कराई है, उसी तरह राहुल गांधी के पदयात्रा में शामिल होने से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत राजस्थान और हरियाणा में भी इसका प्रभाव पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस करेगी पदयात्रा, यात्रा में राहुल गांधी होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों से अधिकतर लोग सेना में जाकर देश की सेवा करते हैं, उन सभी राज्यों को अग्निपथ योजना के विरोध में होने जा रहे पदयात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने से प्रभाव पड़ेगा. उत्तराखंड के लिए यह भी सौभाग्य की बात है कि यहां गढ़वाल, कुमाऊं और फर्स्ट नागा रेजीमेंट का घर है. ऐसे में उत्तराखंड अपने आप में फौज के साथ गौरवशाली इतिहास को साथ लेकर चलता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस, राहुल गांधी होंगे शामिल, जन संवाद पर रहेगा जोर