देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार ने जीआरपी अधिकारियों, उत्तरी रेलवे अधिकारियों, राजाजी पार्क सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक ली. बैठक में रेलवे सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. साथ ही डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना का कहर, सरकारी ऑफिस में 50% कर्मचारी ही करेंगे काम
बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
1- जीआरपी द्वारा राज्य के समस्त रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी स्थापित किये जाए और सभी को इंटरकनेक्ट किया जाए.
2- ऋषिकेश में जीआरपी थाना, कोटद्वार व टनकपुर में जीआरपी पुलिस चौकी खोले जाने का प्रयास किया जाएगा.
3- 2021 में 3 पत्थरबाजी की घटनाओ में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. साथ ही इन मामलों में कोर्ट केस प्रचलित हैं. वहीं, ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे स्थानों को चिन्हीकरण कर वहां पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया.
5- राज्य के समस्त रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की भांति बैगेज स्कैनर स्थापित कर चेकिंग करने का प्रयास किया जाएगा.
6- राज्य में जीआरपी पुलिस लाईनस व कार्यालयों के लिए रेलवे विभाग द्वारा जमीन चिन्हित करने का निर्णय लिया गया.
7- जंगली जानवरों के रेलवे ट्रैकों पर आने की संभावना के दृष्टिगत ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों में वन विभाग व राजाजी टाईगर रिजर्व द्वारा उनकी फेंसिंग किये जाने के साथ-साथ अन्य उपाय किये जाने का भी निर्णय लिया गया.
8-रेलवे स्टेशनों, रेलवे ट्रेकों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों में सयुंक्त रूप से प्रभावी चेकिंग के साथ-साथ पैदल व पुश ट्रॉली द्वारा रेलवे ट्रेकों का भी निरीक्षण किया जाए.
9-रेलवे दुर्घटना होने पर क्लेम लिए जाने वाले नकली दुर्घटना दिखाने वाले गिरोह का पता लगाना व किसी भी तरह की रेलवे दुर्घटना होने पर एसओजी द्वारा उसकी जांच करने के लिए डीजीपी द्वारा निर्देशित किया गया.
10- समस्त रेलवे स्टेशनों पर पूर्व की भांति कोविड के संबंध में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भी सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया.