देहरादून: उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण बैठक आज सचिवालय में आयोजित होगी. बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के साथ प्रवासियों के लिए रोजगार के रास्ते खोलने पर कुछ फैसले लिए जा सकते हैं.
प्रदेश सरकार की प्राथमिकता कोरोना की रोकथाम के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलने और लॉकडाउन में पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को दोबारा गति देना है. इन्हीं को लेकर बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.
पढ़ें- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की धरातलीय हकीकत, जानिए युवाओं की जुबानी
इन सब के अलावा कैबिनेट बैठक में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी कोई प्रस्ताव रखा जा सकता है. वहीं, प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का जनता में किस तरह से रिस्पॉन्स है इस पर भी चर्चा हो सकती है.