ऋषिकेश: तीर्थनगरी में एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर गंगा किनारे लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है. जिस पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दीपक रावत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी अवैध निर्माणों का सर्वे करवाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें कि ऋषिकेश के कौड़ियाला से लेकर हरिपुर कला तक गंगा के 200 मीटर के दायरे में करीब 50 से अधिक अवैध निर्माण किए जा रहे हैं. जबकि एनजीटी के नियमों के अनुसार गंगा के 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता. इसके बावजूद धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी हैं.
ये भी पढ़े: नरेंद्र नगरः यहां खुद 'बीमार' है अस्पताल, लापरवाही मरीजों पर पड़ रही भारी
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि जल्द ही गंगा के किनारे हो रहे निर्माणों का सर्वे किया जाएगा. जितने भी निर्माण एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करके हो रहे हैं, उन पर कठोर कार्रवाई करते हुए भवनों को सील किया जाएगा. वहीं उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है.