ETV Bharat / state

देहरादून: IIP यूज्ड कुकिंग ऑयल से बनाएगा बायोडीजल और जेट फ्यूएल

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:30 PM IST

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (IIP) इस्तेमाल हो चुके खाद्य तेल से बायोडीजल और जेट फ्यूएल बनाएगा. जिससे देश में आयात किए जा रहे बायोडीजल की खपत में कमी आएगी.

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान न्यूज Repurpose Used Cooking Oil Express News
RUCO से 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से यूज्ड खाद्य तेल खरीदेगा आईआईपी

देहरादून: राजधानी में स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP) इस्तेमाल हो चुके खाद्य तेल से बायो डीजल बनाएगा. जिसके लिए सचिव एवं खाद्य आपूर्ति आयुक्त डॉ. पंकज पांडे, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक रंजन रे और गति फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल की मौजूदगी में रिपर्पस यूज्ड कुकिंग ऑयल एक्सप्रेस (RUCO) को 300 लीटर यूज्ड खाद्य तेल दे दिया गया है.

IIP यूज्ड कुकिंग ऑयल से बनाएगा बायो डीजल.

बता दें कि गति फाउंडेशन द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार साल 2017 के दौरान देश में कुल 2300 करोड़ टन खाद्य तेल इस्तेमाल किया गया था. वहीं साल 2030 तक इसकी मात्रा के 3400 टन पहुंचने की संभावना है. ऐसे में यदि इस्तेमाल हुए खाद्य तेल से बायो डीजल बनाया जाएगा तो इससे लोगों की आमदनी तो बढ़ेगी ही, साथ ही इस्तेमाल हो चुके खाद्य तेल के सेवन से लोग खतरनाक बीमारियों से भी बच पाएंगे.

ये भी पढ़े: सेमिनार में छात्र-छात्राओं को खेती के लिए किया प्रेरित, बोले- अब नहीं छोड़ेंगे गांव

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. रंजन ने बताया कि 3 बार इस्तेमाल हो चुके खाद्य तेल को आईआईपी 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीद कर बायो डीजल बनाने के साथ ही जेट फ्यूएल भी बनाएगा. इस तेल के 90% हिस्से से बायो डीजल बनाया जाएगा. जिससे देश में आयात किए जा रहे बायो डीजल की मात्रा में भी कमी आएगी.

देहरादून: राजधानी में स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP) इस्तेमाल हो चुके खाद्य तेल से बायो डीजल बनाएगा. जिसके लिए सचिव एवं खाद्य आपूर्ति आयुक्त डॉ. पंकज पांडे, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक रंजन रे और गति फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल की मौजूदगी में रिपर्पस यूज्ड कुकिंग ऑयल एक्सप्रेस (RUCO) को 300 लीटर यूज्ड खाद्य तेल दे दिया गया है.

IIP यूज्ड कुकिंग ऑयल से बनाएगा बायो डीजल.

बता दें कि गति फाउंडेशन द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार साल 2017 के दौरान देश में कुल 2300 करोड़ टन खाद्य तेल इस्तेमाल किया गया था. वहीं साल 2030 तक इसकी मात्रा के 3400 टन पहुंचने की संभावना है. ऐसे में यदि इस्तेमाल हुए खाद्य तेल से बायो डीजल बनाया जाएगा तो इससे लोगों की आमदनी तो बढ़ेगी ही, साथ ही इस्तेमाल हो चुके खाद्य तेल के सेवन से लोग खतरनाक बीमारियों से भी बच पाएंगे.

ये भी पढ़े: सेमिनार में छात्र-छात्राओं को खेती के लिए किया प्रेरित, बोले- अब नहीं छोड़ेंगे गांव

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. रंजन ने बताया कि 3 बार इस्तेमाल हो चुके खाद्य तेल को आईआईपी 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीद कर बायो डीजल बनाने के साथ ही जेट फ्यूएल भी बनाएगा. इस तेल के 90% हिस्से से बायो डीजल बनाया जाएगा. जिससे देश में आयात किए जा रहे बायो डीजल की मात्रा में भी कमी आएगी.

Intro:sending the visual and byte from FTP

FTP Folder Name- uk_deh_04_bio_diesel_vis_byte_7201636

देहरादून- राजधानी देहरादून स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) में अब इस्तेमाल हुए खाद्य तेल से बायोडीजल बनाया जाएगा। इसके लिए आज रिपर्पस यूज्ड कुकिंग ऑयल एक्सप्रेस (RUCO) को 300 लीटर युसड खाद्य तेल के साथ आईआईपी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस दौरान सूबे के सचिव एवं खाद्य आपूर्ति आयुक्त डॉ पंकज पांडे, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक रंजन रे , और गति फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल मौके पर मौजूद रहे ।

गौरतलब है कि घरों और रेस्टुरेंट्स में इस्तेमाल होने वालाखाद्य तेल बार-बार इस्तेमाल होने पर सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित होता है । इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है।

मौके पर मौजूद भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ रंजन रे ने बताया कि 3 बार इस्तेमाल हो चुके खाद्य तेल से बायोडीजल बनाने के साथ ही जेट फ़्यूएल भी बनाया जाएगा। इससे एक तरफ जहां लोगों को घातक हो चुके खाद्य तेल से बचाया जा सकेगा । वहीं दूसरी तरफ देश में आयात किए जाने वाले बायोडीजल की मात्रा में भी कमी आएगी । उन्होंने बताया कि आईआईपी 20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से यूज्ड ऑयल खरीदेगा । वहीं इस तेल के 90% हिस्से से बायोडीजल बनाया जाएगा ।

बता दें कि गति फाउंडेशन द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार साल 2017 में देश में कुल 2300 करोड़ टन खाद्य तेल इस्तेमाल किया गया था । वही साल 2030 तक इसके 3400 टन प्रतिवर्ष पहुंचने की संभावना है । ऐसे में यदि इस्तेमाल हुए खाद्य तेल से बायो डीजल बनाया जाए तो इससे लोगों की आमदनी तो बढ़ेगी ही साथ ही इस्तेमाल हो गए खाद्य तेल के सेवन से होने वाली खतरनाक बीमारियों से भी लोग बच सकेंगे




Body:वही मौके पर मौजूद भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ रंजन रहने बताया कि 3 बार इस्तेमाल हो चुके खाद्य तेल से बायोडीजल बनाने के साथ ही जल्दी बनाया जाएगा। इससे एक तरफ जहां लोगों को घातक हो चुके खाद्य तेल से बचाया जा सकेगा मैं दूसरी तरफ देश में आयात किए जाने वाले बायोडीजल में भी कमी आएगी उन्होंने बताया कि आईआईपी ₹20 प्रति लीटर के हिसाब से यूज्ड ऑयल खरीदेगा वहीं इस तेल के 90% हिस्से से बायोडीजल बनाया जाएगा ।

बता दें कि दून की सामाजिक संस्था गति फाउंडेशन द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार साल 2017 में देश में कुल 2300 करोड़ टन खाद्य तेल इस्तेमाल किया गया था । वही साल 2030 तक इसके 3400 टन प्रतिवर्ष पहुंचने की संभावना है । ऐसे में यदि इस्तेमाल हुए खाद्य तेल से बायो डीजल बनाया जाए तो इससे लोगों की आमदनी तो बढ़ेगी ही साथ ही इस्तेमाल हो गए खाद्य तेल के सेवन से होने वाली खतरनाक बीमारियों से भी लोग बच सकेंगे




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.