देहरादून: राजाजी नेशनल पार्क में तैनात रही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अदिति शर्मा की शिकायत पर उत्तराखंड वन विभाग विभागीय परीक्षण करवाने जा रहा है. बता दें कि डॉक्टर अदिति शर्मा ने पिछले दिनों चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन जीएस सुहाग और पूर्व प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला समेत तत्कालीन वार्डन पर भी मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.
उत्तराखंड में पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अदिति शर्मा के आरोपों पर अब वन विभाग विभागीय परीक्षण करवाएगा. दरअसल, वन विभाग में ऐसे मामलों के लिए बनाई गई कमेटी में डॉक्टर अदिति शर्मा की शिकायत को भेजा गया है, जहां पर इस मामले का परीक्षण करवाया जाएगा. बता दें कि यह मामला बेहद गंभीर इसलिए है क्योंकि इस मामले में 2 आईएफएस अधिकारियों पर विभाग की ही पशु चिकित्साधिकारी ने मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: देहरादून नगर निगम ने कसी कमर, अबतक 2.34 लाख मिले फीडबैक
इस मामले में खास बात यह है कि डॉ. अदिति शर्मा ने महिला आयोग में भी इसकी शिकायत की है. जिसके बाद महिला आयोग भी अपने स्तर से इसकी जांच करेगा. इसको लेकर प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि मामले के लिए विभाग में एक कमेटी पहले से ही निर्धारित है. इसको यह शिकायत भेजी गई है ताकि इस मामले का परीक्षण किया जा सके.