ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ऑनलाइन शराब मंगा रहे हैं तो हो जाइए सावधान ! - Truth about home delivery of alcohol

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में फंसे लोग इन दिनों काफी परेशान हैं. लॉकडाउन में शराब की दुकान बंद होने से शराब के शौकीन भी बेचैन नजर आ रहे हैं. शराब के शौकीनों की तलब का फायदा ऑनलाइन शराब बेचने के नाम पर साइबर ठग उठा रहे हैं. देखिए ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट...

dehradun
ऑनलाइन शराब बेचने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 2:47 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:36 PM IST

देहरादून: अगर आप भी शराब के शौकीन हैं और इस लॉकडाउन में आपको भी जाम पीने की चाहत है तो सावधान हो जाइए. देहरादून में लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी का झांसा देने वाले साइबर ठग सक्रिय हो चुके हैं. ये ठग शराब डिलीवरी के नाम पर एडवांस भुगतान करवा कर लोगों को चूना लगा रहे हैं.

कहीं आप भी ठगी के शिकार न हो जायें. इसलिए ऐसे ठगों से सावधान रहने के लिए देखिए हमारी ये पड़ताल.

देशभर में लॉकडाउन की वजह से आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ अन्य सभी दुकानें इस समय बंद हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले साइबर ठग सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण आज फेसबुक पर देखने को मिला है. कुछ लोग फेसबुक पोस्ट के जरिए देहरादून और हरिद्वार में शराब की होम डिलीवरी करने का दावा कर रहे हैं. इसके लिए ग्राहकों से बकायदा 50 प्रतिशत का एडवांस भुगतान करने की भी बात कही जा रही है.

फेसबुक पर दिए गए इस मैसेज की पड़ताल करने के लिए हमारे संवाददाता हिमांशु चौहान ने जब दिए गए नंबर पर बात की, तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने शराब की होम डिलीवरी करने की बात को माना और साथ ही कहा कि ऑर्डर सिर्फ ऑनलाइन ही लिया जाएगा. शराब डिलीवरी को लेकर 50 फीसदी अग्रिम भुगतान करने की बात भी कही. वहीं शराब की डिलीवरी की बात करने वाले शख्स ने कहा कि हमारे पास हर ब्राण्ड की शराब मौजूद है. ऑर्डर करते वक्त 50 प्रतिशत भुगतान एडवांस में करना पड़ेगा और जो शराब की कीमत है, उससे 100 रुपए अधिक लगेंगे.

dehradun
ऑनलाइन शराब बेचने के नाम पर ठगी.

ये भी पढ़े: हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का जल्द होगा IDPL में उत्पादन, केंद्रीय मंत्री निशंक ने की पहल

हालांकि, जब हमने इस संबंध में एडीएम रामजी शरण शर्मा से जानकारी ली कि क्या कोई इस तरह का शासन द्वारा आदेश किया गया है. एडीएम ने साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि इस तरह का कोई आदेश नहीं जारी किया गया है. इस समय जो साइबर ठग घर पर खाली बैठे हैं, वही इस तरह के काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन की अपील है कि ऐसी ठगी में न आयें. होम डिलीवरी की खबर झूठी है. अगर कोई इस तरह का प्रयास करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से बचने की लगातार अपील कर रहा है. ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की बात भी कही जा रही है. इसके बावजूद साइबर ठगों का हौसला बुलन्द है. इन्हें न पुलिस का डर है, न जेल जाने का खौफ. राजधानी देहरादून में पुलिस की नाक के नीचे फैल रही इस तरह की अफवाहों से आखिर साइबर सेल क्यों बेखबर है ?

देहरादून: अगर आप भी शराब के शौकीन हैं और इस लॉकडाउन में आपको भी जाम पीने की चाहत है तो सावधान हो जाइए. देहरादून में लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी का झांसा देने वाले साइबर ठग सक्रिय हो चुके हैं. ये ठग शराब डिलीवरी के नाम पर एडवांस भुगतान करवा कर लोगों को चूना लगा रहे हैं.

कहीं आप भी ठगी के शिकार न हो जायें. इसलिए ऐसे ठगों से सावधान रहने के लिए देखिए हमारी ये पड़ताल.

देशभर में लॉकडाउन की वजह से आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ अन्य सभी दुकानें इस समय बंद हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले साइबर ठग सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण आज फेसबुक पर देखने को मिला है. कुछ लोग फेसबुक पोस्ट के जरिए देहरादून और हरिद्वार में शराब की होम डिलीवरी करने का दावा कर रहे हैं. इसके लिए ग्राहकों से बकायदा 50 प्रतिशत का एडवांस भुगतान करने की भी बात कही जा रही है.

फेसबुक पर दिए गए इस मैसेज की पड़ताल करने के लिए हमारे संवाददाता हिमांशु चौहान ने जब दिए गए नंबर पर बात की, तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने शराब की होम डिलीवरी करने की बात को माना और साथ ही कहा कि ऑर्डर सिर्फ ऑनलाइन ही लिया जाएगा. शराब डिलीवरी को लेकर 50 फीसदी अग्रिम भुगतान करने की बात भी कही. वहीं शराब की डिलीवरी की बात करने वाले शख्स ने कहा कि हमारे पास हर ब्राण्ड की शराब मौजूद है. ऑर्डर करते वक्त 50 प्रतिशत भुगतान एडवांस में करना पड़ेगा और जो शराब की कीमत है, उससे 100 रुपए अधिक लगेंगे.

dehradun
ऑनलाइन शराब बेचने के नाम पर ठगी.

ये भी पढ़े: हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का जल्द होगा IDPL में उत्पादन, केंद्रीय मंत्री निशंक ने की पहल

हालांकि, जब हमने इस संबंध में एडीएम रामजी शरण शर्मा से जानकारी ली कि क्या कोई इस तरह का शासन द्वारा आदेश किया गया है. एडीएम ने साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि इस तरह का कोई आदेश नहीं जारी किया गया है. इस समय जो साइबर ठग घर पर खाली बैठे हैं, वही इस तरह के काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन की अपील है कि ऐसी ठगी में न आयें. होम डिलीवरी की खबर झूठी है. अगर कोई इस तरह का प्रयास करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से बचने की लगातार अपील कर रहा है. ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की बात भी कही जा रही है. इसके बावजूद साइबर ठगों का हौसला बुलन्द है. इन्हें न पुलिस का डर है, न जेल जाने का खौफ. राजधानी देहरादून में पुलिस की नाक के नीचे फैल रही इस तरह की अफवाहों से आखिर साइबर सेल क्यों बेखबर है ?

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.