डोइवाला: विधानसभा के थानों ग्राम पंचायत के विदालना क्षेत्र में कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर की स्थापना की जा रही है. इस सेंटर को वर्ल्ड बैंक के तहत 31 लाख 98 हजार रुपए की लागत बनाया जाएगा. जलागम परियोजना की मदद से फिलहाल 7 ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया है. इसमें किसानों को बिना कृषि भूमि के हाइड्रोपोनिक तकनीक से सब्जियां उगाना सिखाया जाएगा. यह तकनीक आने वाले समय में किसानों के लिए सब्जी उत्पादन का एक बेहतर जरिया साबित होगी.
दरअसल, लगातार घट रही कृषि खेती और ताजा सब्जियों के लिए जलागम परियोजना की ओर से हाइड्रोपोनिक तकनीक से पाइप में सब्जियां उगाई जा रही हैं. इस तकनीक में न तो जमीन की जरूरत पड़ेगी और न ही मौसम इसमें खलल डाल सकेगा. साथ ही इसकी मदद से किसान घर बैठे सब्जियों का ताजा उत्पादन भी कर पाएगा.
कृषि विशेषज्ञ सर्वेश कुमार ने बताया कि हाइड्रोपोनिक तकनीक से कम समय में अच्छी और ताजा सब्जी उग सकेगी. इस तकनीक में मेहनत भी कम लगती है और जिन किसानों के पास जमीन का अभाव है वह इस तकनीक को अपनाकर ताजा सब्जियां घर बैठे उगा सकेंगे. उनका मानना है कि यह तकनीक किसानों के लिए एक अच्छी तकनीक साबित होगी. किसानों को इसकी मदद से सब्जियां को उगाना सिखाया जाएगा. 7 ग्राम पंचायतों के किसानों को यह तकनीक बताने के बाद दूसरी ग्राम पंचायतों को भी इस सेंटर से जोड़ा जाएगा और इस तकनीक की जानकारी दी जाएगी.