ETV Bharat / state

हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाई जाएंगी सब्जियां, वर्ल्ड बैंक करेगा सेंटर की स्थापना

हाइड्रोपोनिक तकनीक से कम समय में अच्छी और ताजा सब्जी उग सकेगी. इस तकनीक में मेहनत भी कम लगती है और जिन किसानों के पास जमीन का अभाव है वह इस तकनीक को अपनाकर ताजा सब्जियां घर बैठे उगा सकेंगे.

हाइड्रोपोनिक तकनीक की मदद से पाइप में उगाई जा रही सब्जियां.
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 5:50 PM IST

डोइवाला: विधानसभा के थानों ग्राम पंचायत के विदालना क्षेत्र में कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर की स्थापना की जा रही है. इस सेंटर को वर्ल्ड बैंक के तहत 31 लाख 98 हजार रुपए की लागत बनाया जाएगा. जलागम परियोजना की मदद से फिलहाल 7 ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया है. इसमें किसानों को बिना कृषि भूमि के हाइड्रोपोनिक तकनीक से सब्जियां उगाना सिखाया जाएगा. यह तकनीक आने वाले समय में किसानों के लिए सब्जी उत्पादन का एक बेहतर जरिया साबित होगी.

हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाई जा रही सब्जियां.

दरअसल, लगातार घट रही कृषि खेती और ताजा सब्जियों के लिए जलागम परियोजना की ओर से हाइड्रोपोनिक तकनीक से पाइप में सब्जियां उगाई जा रही हैं. इस तकनीक में न तो जमीन की जरूरत पड़ेगी और न ही मौसम इसमें खलल डाल सकेगा. साथ ही इसकी मदद से किसान घर बैठे सब्जियों का ताजा उत्पादन भी कर पाएगा.

कृषि विशेषज्ञ सर्वेश कुमार ने बताया कि हाइड्रोपोनिक तकनीक से कम समय में अच्छी और ताजा सब्जी उग सकेगी. इस तकनीक में मेहनत भी कम लगती है और जिन किसानों के पास जमीन का अभाव है वह इस तकनीक को अपनाकर ताजा सब्जियां घर बैठे उगा सकेंगे. उनका मानना है कि यह तकनीक किसानों के लिए एक अच्छी तकनीक साबित होगी. किसानों को इसकी मदद से सब्जियां को उगाना सिखाया जाएगा. 7 ग्राम पंचायतों के किसानों को यह तकनीक बताने के बाद दूसरी ग्राम पंचायतों को भी इस सेंटर से जोड़ा जाएगा और इस तकनीक की जानकारी दी जाएगी.

डोइवाला: विधानसभा के थानों ग्राम पंचायत के विदालना क्षेत्र में कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर की स्थापना की जा रही है. इस सेंटर को वर्ल्ड बैंक के तहत 31 लाख 98 हजार रुपए की लागत बनाया जाएगा. जलागम परियोजना की मदद से फिलहाल 7 ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया है. इसमें किसानों को बिना कृषि भूमि के हाइड्रोपोनिक तकनीक से सब्जियां उगाना सिखाया जाएगा. यह तकनीक आने वाले समय में किसानों के लिए सब्जी उत्पादन का एक बेहतर जरिया साबित होगी.

हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाई जा रही सब्जियां.

दरअसल, लगातार घट रही कृषि खेती और ताजा सब्जियों के लिए जलागम परियोजना की ओर से हाइड्रोपोनिक तकनीक से पाइप में सब्जियां उगाई जा रही हैं. इस तकनीक में न तो जमीन की जरूरत पड़ेगी और न ही मौसम इसमें खलल डाल सकेगा. साथ ही इसकी मदद से किसान घर बैठे सब्जियों का ताजा उत्पादन भी कर पाएगा.

कृषि विशेषज्ञ सर्वेश कुमार ने बताया कि हाइड्रोपोनिक तकनीक से कम समय में अच्छी और ताजा सब्जी उग सकेगी. इस तकनीक में मेहनत भी कम लगती है और जिन किसानों के पास जमीन का अभाव है वह इस तकनीक को अपनाकर ताजा सब्जियां घर बैठे उगा सकेंगे. उनका मानना है कि यह तकनीक किसानों के लिए एक अच्छी तकनीक साबित होगी. किसानों को इसकी मदद से सब्जियां को उगाना सिखाया जाएगा. 7 ग्राम पंचायतों के किसानों को यह तकनीक बताने के बाद दूसरी ग्राम पंचायतों को भी इस सेंटर से जोड़ा जाएगा और इस तकनीक की जानकारी दी जाएगी.

Intro:डोईवाला
किसानों के लिए अच्छी खबर
डोईवाला के थानों ग्राम पंचायत के विदालना में कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर में पाइप में उगाई जा रही सब्जियां किसानों के लिए वरदान साबित होगी हाइड्रोपोनिक तकनीक ।

लगातार घट रही कृषि खेती और ताजा सब्जियों के लिए जलागम परियोजना की ओर से हाइड्रोपोनिक तकनीक से पाइप में सब्जियां उगाई जा रही हैं और इस तकनीक से ना तो जमीन की जरूरत है ना ही किसी मौसम की यह तकनीक आने वाले समय में किसानों के लिए घर बैठे ही ताजा सब्जी उत्पादन का एक बढ़िया जरिया बनने जा रही है ।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा के थानों ग्राम पंचायत के विदालना क्षेत्र में वर्डबैंक के तहत 31 लाख 98 हजार रुपए की लागत से कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर की स्थापना की जा रही है और जलागम परियोजना के द्वारा फिलहाल 7 ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया है इस सेंटर पर किसानों को बिना कृषि भूमि के हाइड्रोपोनिक तकनीक से सब्जियों को उगाना सिखाया जा रहा है और यह तकनीक आने वाले दिनों में किसानों के लिए ताजा सब्जी उत्पादन का एक बेहतर जरिया साबित होगी ।


Body:कृषि विशेषज्ञ सर्वेश कुमार ने बताया कि हाइड्रोपोनिक तकनीक से केवल पानी में 60 दिन के भीतर ताजा सब्जियों को किसान हुआ सकते हैं और कम समय में ज्यादा उत्पादन ले सकते हैं बिना जमीन के केवल पाइप में पानी भरकर अच्छी और ताजा सब्जी उगा सकते हैं ।


Conclusion:कृषि विशेषज्ञ सर्वेश कुमार ने बताया कि एक बार पानी भरने के बाद यह पानी एक महीने के लिए उपयुक्त होता है और इस तकनीक से मेहनत भी कम लगती है और जिन किसानों के पास जमीन का अभाव है वह इस तकनीक को अपनाकर ताजा सब्जियां घर बैठे ही उगा सकते हैं और यह तकनीक किसानों के लिए एक अच्छी तकनीक साबित होगी और इस सेंटर पर किसानों को हाइड्रोपोनिक तकनीक से सब्जियों को उगाना सिखाया जा रहा है और 7 ग्राम पंचायतों के किसानों को यह तकनीक बताने के बाद दूसरी ग्राम पंचायतों को भी इस सेंटर से जोड़ा जाएगा और इस तकनीक की जानकारी दी जाएगी ।

बाईट सर्वेश कुमार कृषि विशेषज्ञ
बाईट रूपेश किसान
पीटीसी
Last Updated : Oct 15, 2019, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.