देहरादून: भाजपा विधायक महेश नेगी से जुड़ा ब्लैकमेल और यौन शोषण मामला इन दिनों प्रदेश में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. हर दिन इस मामले में नये-नये खुलासे हो रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस टीम भी लगातार मामले की निष्पक्ष जांच में लगी है. ब्लैकमेल और यौन उत्पीड़न मामले में नए तथ्यों के आधार पुलिस की जांच-विवेचना हर दिन आगे बढ़ रही है. पुलिस बारी-बारी से दोनों पक्षों से पूछताछ और उनके बयान दर्ज करने में लगी है.
मामले में अभी तक एक बार भी आरोपित महिला के पति से कोई पूछताछ नहीं हो पाई है. जिसके कारण उन्हें डाक पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश से देहरादून बुलाया गया है. हालांकि इससे पहले भी आरोपित महिला के पति को कई तरीके से संपर्क साध कर देहरादून बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए आने से मनाकर दिया. अब पुलिस ने सुरक्षा देने की बात कहकर फिर से उन्हें तलब किया है. इतना ही नहीं जांच अधिकारी सीओ सदर अनुज कुमार ने आरोपित महिला के भाभी को भी एक बार फिर पूछताछ और उनके बयान के लिए बुलाया है.
पढ़ें- BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम
दोनों पक्षों के आरोपों की सच्चाई सामने लाने का प्रयास जारी: जांच अधिकारी
मामले में लंबी पूछताछ के बाद आरोपित महिला, विधायक की पत्नी और बेटे सहित तीन लोगों के बयान दर्ज होने के बाद विधायक महेश नेगी के भी कलमबंद बयान हो चुके हैं. शनिवार को एक बार फिर आरोपित महिला को जांच अधिकारी ने पूछताछ के लिए बुलाया. इसके अलावा जांच अधिकारी को दोनों ही पक्षों की ओर से जिन बातों पर शक हो रहा है वो उन मामलों पर बारी-बारी से पूछताछ कर रहे हैं. ताकि इस केस की सत्यता सही रूप में सामने आ सके.
पढ़ें- यौन उत्पीड़न केस: विधायक ने दर्ज कराया बयान, महिला का आरोप- मुंह बंद रखने के लिये ऑफर हुए 25 लाख
जांच अधिकारी सीओ सदर अनुज कुमार के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए अभी तक दोनों ही पक्षों की ओर से जांच पड़ताल में पुलिस को पूरा सहयोग मिल रहा है. ऐसे में दोनों ही पक्षों की ओर से लगाए गए संवेदनशील आरोपों की हर एंगल से जांच व विवेचना कर पूरे मामले की सच्चाई को उजागर करने का पुलिस का प्रयास कर रही है.
पढ़ें- विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप
विधायक से दो बार खुलकर पूछताछ,कलमबंद बयान दर्ज
जांच अधिकारी सर्कल ऑफिसर अनुज कुमार ने बताया कि हाल फिलहाल में विधायक दो बार पुलिस बुलावे पर आ चुके हैं. जिसके बाद उनसे दोनों ओर से लगाए गए आरोपों के विषय में खुलकर पूछताछ की गई है. जिसमें अभी तक उनका सहयोग मिला है. जांच अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि ये मामला बेहद गम्भीर है.