डोईवाला: 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. वहीं, कई दल जोड़तोड़ की राजनीति में भी जुटे हुए हैं. इसी क्रम में डोईवाला में अन्य दलों से जुड़े सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे.
बता दें कि उत्तराखंड में 2022 में चुनाव होने हैं, ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है. गुरुवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने डोईवाला में अन्य दलों के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. जिसमें निर्दलीय ओर डोईवाला नगर पालिका के सभासद ईश्वर रौथाण, समाजवादी पार्टी के नेता रामेश्वर पांडेय के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश ने बहुत विकास किया है. ऐसे में लोगों का विश्वास बीजेपी में बढ़ा है. लिहाजा, बीजेपी का परिवार बढ़ता जा रहा है. आज कई अन्य दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक, पूर्व फौजी भाइयों ने बीजेपी की सदस्यता ली है. सभी का पार्टी में स्वागत है.
पढ़ें- BJP के लिए गले की फांस बना 'बड़ा संगठन', मैनेज करना हो रहा मुश्किल!
वहीं, बीजेपी के सदस्यता ग्रहण करने वाले निर्दलीय नेता व सभासद ईश्वर रौथाण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से वह बहुत प्रभावित हैं और पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह अपने परिवार में आ गए हैं.