ETV Bharat / state

'वर्षों की सेवाओं के बाद स्कूलों से निकाला जा रहा'...आक्रोशित भोजन माताओं का सचिवालय कूच, उग्र आंदोलन की चेतावनी - देहरादून में भोजनमाताओं का विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में कई सालों से अपनी सेवाएं दे रहीं भोजन माताओं ने अपनी कई लंबित मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया. हालांकि, पुलिस ने उनको आगे नहीं जाने दिया. इस बात से गुस्साई महिलाओं ने सड़क पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इन भोजन माताओं की मुख्य मांग है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए साथ ही उनको परमानेंट करने के साथ ही उन्हें स्कूल से निकालना बंद हो.

Bhojan matas hold protest in dehradun
Bhojan matas hold protest in dehradun
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 4:04 PM IST

भोजन माताओं का प्रदर्शन.

देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में देहरादून पहुंची भोजन माताओं ने सचिवालय कूच किया. प्रगतिशील भोजन माता संगठन के बैनर तले भोजन माताएं परेड ग्राउंड में एकत्रित हुईं. वहां भोजन माताओं ने एक सभा का आयोजन किया, उसके बाद प्रदर्शनकारी भोजन माताएं पैदल मार्च निकालते हुए सचिवालय की ओर बढ़ीं. हालांकि, पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

Bhojan matas hold protest in dehradun
भोजन माताओं का सचिवालय कूच.

पुलिस द्वारा रोके जाने से गुस्साई महिलाएं सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. संगठन की कोषाध्यक्ष नीता ने बताया कि भोजन माताएं बीते कई वर्षों से स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रही हैं. महिलाओं का कहना है कि उत्तराखंड में मिड डे मील योजना के तहत करीब 25 हजार भोजन माताएं सरकारी स्कूलों में कार्य कर रही हैं. स्कूल में खाना बनाने के साथ ही चाय पानी पिलाना, स्कूल को खोलने-बंद करने की जम्मेदारी, स्कूल के कमरों और पूरे प्रांगण की सफाई, जैसे कई काम उनसे कराए जाते हैं.

Bhojan matas hold protest in dehradun
अपनी कई मांगों को लेकर भोजन माताओं का प्रदर्शन.

भोजन माताओं का कहना है कि उनसे 4 कर्मचारियों के बराबर काम कराए जाने के बाद मात्र 3000 रुपये मानदेय प्रतिमाह दिया जा रहा है. वहीं, अब 19-20 सालों से सरकारी स्कूलों में काम कर रही भोजन माताओं को कभी विद्यालय में बच्चे कम होने के नाम पर तो कभी स्कूलों के निजीकरण के नाम पर निकाला जा रहा है. इससे भोजन माताओं को अपनी नौकरी जाने का मानसिक तनाव भी झेलना पड़ रहा है.
पढ़ें- लंबित मांगों को लेकर भोजन माताओं ने खोला मोर्चा, 27 जून को सचिवालय कूच करने का किया ऐलान

भोजन माताओं का कहना है कि एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी ओर सरकार अब सरकारी विद्यालयों की उपेक्षा कर निजी स्कूलों को प्रोत्साहित कर रही है, जिस कारण प्रदेश की सभी भोजन माताओं में आक्रोश है. भोजन माताओं ने सरकार से मांग उठाई कि भोजन माताओं को स्थायी करने के साथ ही उन्हें स्कूल से निकालना बंद किया जाए. इसके साथ ही भोजन माताओं ने न्यूनतम वेतन लागू करने के साथ ही शासन से प्रस्तावित 5000 रुपए प्रतिमाह मानदेय तत्काल लागू किए जाने की मांग उठाई है.

Bhojan matas hold protest in dehradun
सड़क पर धरने पर बैठीं भोजन माताएं.

विभिन्न जिलों से प्रदर्शन करने पहुंची भोजन माताओं ने सरकार को चेताया कि यदि उनकी मांगों को सरकार ने अनसुना किया तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

भोजन माताओं का प्रदर्शन.

देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में देहरादून पहुंची भोजन माताओं ने सचिवालय कूच किया. प्रगतिशील भोजन माता संगठन के बैनर तले भोजन माताएं परेड ग्राउंड में एकत्रित हुईं. वहां भोजन माताओं ने एक सभा का आयोजन किया, उसके बाद प्रदर्शनकारी भोजन माताएं पैदल मार्च निकालते हुए सचिवालय की ओर बढ़ीं. हालांकि, पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

Bhojan matas hold protest in dehradun
भोजन माताओं का सचिवालय कूच.

पुलिस द्वारा रोके जाने से गुस्साई महिलाएं सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. संगठन की कोषाध्यक्ष नीता ने बताया कि भोजन माताएं बीते कई वर्षों से स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रही हैं. महिलाओं का कहना है कि उत्तराखंड में मिड डे मील योजना के तहत करीब 25 हजार भोजन माताएं सरकारी स्कूलों में कार्य कर रही हैं. स्कूल में खाना बनाने के साथ ही चाय पानी पिलाना, स्कूल को खोलने-बंद करने की जम्मेदारी, स्कूल के कमरों और पूरे प्रांगण की सफाई, जैसे कई काम उनसे कराए जाते हैं.

Bhojan matas hold protest in dehradun
अपनी कई मांगों को लेकर भोजन माताओं का प्रदर्शन.

भोजन माताओं का कहना है कि उनसे 4 कर्मचारियों के बराबर काम कराए जाने के बाद मात्र 3000 रुपये मानदेय प्रतिमाह दिया जा रहा है. वहीं, अब 19-20 सालों से सरकारी स्कूलों में काम कर रही भोजन माताओं को कभी विद्यालय में बच्चे कम होने के नाम पर तो कभी स्कूलों के निजीकरण के नाम पर निकाला जा रहा है. इससे भोजन माताओं को अपनी नौकरी जाने का मानसिक तनाव भी झेलना पड़ रहा है.
पढ़ें- लंबित मांगों को लेकर भोजन माताओं ने खोला मोर्चा, 27 जून को सचिवालय कूच करने का किया ऐलान

भोजन माताओं का कहना है कि एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी ओर सरकार अब सरकारी विद्यालयों की उपेक्षा कर निजी स्कूलों को प्रोत्साहित कर रही है, जिस कारण प्रदेश की सभी भोजन माताओं में आक्रोश है. भोजन माताओं ने सरकार से मांग उठाई कि भोजन माताओं को स्थायी करने के साथ ही उन्हें स्कूल से निकालना बंद किया जाए. इसके साथ ही भोजन माताओं ने न्यूनतम वेतन लागू करने के साथ ही शासन से प्रस्तावित 5000 रुपए प्रतिमाह मानदेय तत्काल लागू किए जाने की मांग उठाई है.

Bhojan matas hold protest in dehradun
सड़क पर धरने पर बैठीं भोजन माताएं.

विभिन्न जिलों से प्रदर्शन करने पहुंची भोजन माताओं ने सरकार को चेताया कि यदि उनकी मांगों को सरकार ने अनसुना किया तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

Last Updated : Jun 27, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.