देहरादून: राज्य का संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय लगभग पिछले 15 सालों से स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहा है. देहरादून आरटीओ कार्यालय में स्टाफ की कमी का यह आलम है कि आज भी उतने ही कर्मचारी कार्यरत हैं, जितने साल 2004 में कार्यरत थे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि वर्तमान में उनके कार्यालय में महज 35 से 40 कर्मचारी ही कार्यरत हैं. ऐसे में जिस रफ्तार से पिछले कुछ सालों में वाहनों की संख्या बढ़ी है. उससे इतने कम कर्मचारियों के सहारे सभी कार्यों को समय पर पूरा कर पाना कर्मचारियों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति में मजबूरन उन्हें अपने एक कर्मचारी से लगभग 3 से 4 कर्मचारियों का कार्य कराना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, सही साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी
साथ ही दिनेश पठोई ने कहा कि स्टाफ की इस कमी को लेकर उन्होंने सचिव परिवहन को अवगत कराया है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जल्द की शासन स्तर पर विचार कर उनके कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या में कुछ इजाफा किया जाएगा. जिससे आम जनता को राहत के साथ ही कर्मचारियों पर भी काम का बोझ कुछ कम होगा. बता दें कि हर दिन दून आरटीओ कार्यालय में विभिन्न कार्यों को लेकर हजारों लोग पहुंचते हैं. 200 से 250 लोग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. वहीं कई लोग वाहन के परमिट, फिटनेस आदि के लिए भी आरटीओ दफ्तर पहुंचते हैं.