देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सचिवालय स्थित निजी सचिव संजय कुमार सिंह के ऑफिस में आग लग गयी. इसके बाद कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते एसी में आग लग गई थी और एसी ब्लास्ट हो गया था.
घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है. इस घटना से पूरे सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि, फायर ब्रिगेड गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था. इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा में