ऋषिकेश: कई सालों से बंद पड़ी स्टर्डिया फैक्ट्री परिसर के अंदर उगी झाड़ियों में आग लग गई. फैक्ट्री के अंदर झाड़ियों में लगी भीषण आग की लपटों से उठी रोशनी एवं धुएं से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना अग्निशमन कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना मिलने पर तत्काल अग्निशमन के अधिकारी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे व बड़ी मशक्कत से 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर
करीब चार बजे स्टर्डिया फैक्ट्री के अंदर से आग की भीषण लपटें उड़ती दिखाई दी. आसपास के लोगों ने आग की लपटें देखते ही पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी
वहीं, करीब साढ़े चार बजे दलकल विभाग की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची. अग्निशमन अधिकारी बीरबल ने बताया कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया जलती बीड़ी, माचिस से प्रतीत हो रही है. फिर भी इसके कारणों को जानने का प्रयास किया किया जा रहा है. आग को बुझाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा.