ऋषिकेश: कोरोना से इस जंग में महिलाएं भी कोरोना वॉरियर्स के तौर पर अहम भूमिका निभा रही हैं. लॉकडाउन की वजह से अलग-अलग जगहों पर फंसे लोगों को खाना खिलाने के लिए कई संस्थाएं जुटी हैं. इनमें श्यामपुर भल्ला फार्म की महिलाएं भी हैं जो अपने घर की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिए खाना भी बना रही हैं. सभी लोग इन महिलाओं के काम की सराहना कर रहे हैं.
श्यामपुर के भल्ला फार्म में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाएं जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बना रही हैं. यह महिलाएं दो जिम्मेदारियां एक साथ निभा रही हैं. पहले यह सभी महिलाएं सुबह अपने घरों का काम करती हैं. फिर जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन पकाने पहुंचती हैं.
पढ़ें- ऐसे किया जाता है कोरोना मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल, विस्तार से जानें पूरी गाइडलाइन
इन महिलाओं का कहना है कि कोई भी जरूरतमंद इंसान भूखा न सोए, इसीलिए वे यहां आकर उनके लिए खाना बना रही हैं. ये उनका कर्तव्य बनता है. इसलिए वह अपने घर के काम से समय निकाल कर यहां पहुंचती हैं
क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली ने बताया कि जब से लॉकडाउन है तब से लगातार वह ग्रामीणों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने में लगे हैं.