ऋषिकेश: रेलवे रोड पर गुरुद्वारा सिंह सभा के निकट रोड रोलर का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा. गनीमत रही की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, वहीं मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसे रिपेयर करने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग ने उठाई है.
ऋषिकेश में रेलवे रोड पर गुरुद्वारा सिंह सभा के निकट अचानक पीडब्ल्यूडी विभाग के रोड रोलर का ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होते ही रोलर ढलान पर बैक में दौड़ने लगा. अनियंत्रित होकर रोलर एक घर में जा घुसा. इस दौरान घर के बाहर बैठी मकान मालकिन देवन्द कौर की मां और भाई बाल-बाल बच गए. घटना देख लोगों की भारी भीड़ मौके पर लग गई. घर का नुकसान होने पर मकान मालकिन भी गुस्से में नजर आई. मौके से रोड रोलर का ड्राइवर फरार हो गया. कुछ देर बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता राजेश चौहान और कनिष्ठ अभियंता राहुल कुमार पहुंचे.
पढ़ें-देहरादून में शिक्षिका के हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने, एक दिन पहले हुई थी सगाई
उन्होंने घटना का बारीकी से निरीक्षण किया. मकान मालकिन को भरोसा दिया कि उनके मकान का जो भी नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा. जिसके बाद मकान मालकिन का गुस्सा शांत हुआ.सहायक अभियंता राजेश चौहान ने बताया कि रोलर जी 20 के कार्य को पूरा करने के लिए जा रहा था. इस दौरान ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल मकान मालकिन को लिखित रूप से पत्र देकर बता दिया गया है कि जल्द क्षतिग्रस्त मकान की रिपेयरिंग करा दी जाएगी.