मसूरी: लगातार हो रही बारिश (mussoorie heavy rain) लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. मसूरी में मूसलाधार बारिश से झड़ीपानी स्थित एक मकान पर खेत का पुश्ता टूट गया. इससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि झड़ीपानी स्थित मुशरफ खान के मकान पर खेत का पुश्ता जा गिर गया, जिससे मकान का किचन और बाथरूम पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गये.
सूचना पाकर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष (Mussoorie BJP Mandal President) मोहन पेटवाल और नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. नायब तहसीलदार द्वारा नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम मसूरी को भेज दी गई है, जिससे तत्काल पीड़ित परिवार को राहत मिल सके. नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बारिश के कारण खेत का पुश्ता टूट कर पीड़ित के घर में जा गिरा. जिससे पीड़ित के घर का एक हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से दी जाने वाली राहत राशि तत्काल पीड़ित परिवार को दी जा रही है.
पढ़ें-गलोगी पावर हाउस के पास लैंडस्लाइड, रात में खुला रास्ता सुबह फिर बंद
उन्होंने बताया कि मसूरी में लगातार हो रही बारिश को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है. भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत राशि पीड़ित परिवार को तत्काल दी जाएगी. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को राशन आदि जरूरत के सामान उपलब्ध कराये जाएं. जिससे पीड़ित परिवार को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि धामी सरकार लगातार आपदा पीड़ितों की मदद करने के लिए तत्पर है. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आपदा की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा मसूरी की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें-मसूरी नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता, दुकानों में घुसा गंदा पानी
उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के दौरान मलबा सड़क किनारे और नालों में डाल दिया जाता है, जो बारिश में बहकर लोगों के घरों तक पहुंचता है. इस कारण लोगों को नुकसान झेलना पड़ता है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और जिलाधिकारी से लोक निर्माण विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने नालों की तत्काल सफाई की कराने की मांग की है.
श्रीनगर के पास बोल्डर गिरने से हाईवे बाधित: श्रीनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में देर रात्रि से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण नेशनल हाईवे-58 बोल्डर गिरने से सिरोबगड़ के पास बाधित हो गया है. मार्ग बाधित होने से रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई हैं. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग मार्ग खोलने में जुटा है. साथ ही मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए डायवर्ट किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही रोकी गयी है. छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग खांकरा-छांतीखाल-श्रीनगर होकर निकाला जा रहा है. साथ ही श्रीनगर से भी वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है.