मसूरी: लॉकडाउन ने पर्यटन व्यवसायियों की कमर तोड़ दी है. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी पिछले 2 महीने से व्यापार ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में 8 जून को मिलने वाली छूट से पर्यटन व्यवसायियों को काफी उम्मीद है. इसको लेकर उन्होंने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. मसूरी का अधिकतर कारोबार पर्यटन पर आधारित है.
हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक मसूरी आते हैं. लेकिन इस साल लॉकडाउन के कारण मसूरी पूरी तरह सुनसान हो गई थी. आठ जून से अनलॉक-2 में होटल और रेस्टोरेंट खोलने की छूट है. हालांकि, इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं आया हैं, लेकिन होटल और रेस्टोरेंट संचालकों अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
पढ़ें- फलों को सूंघने से कोरोना संक्रमण की संभावना, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर
मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया कि व्यापार मंडल ने सभी दुकानदारों से केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन करने का आग्रह किया है. आठ जून के बाद मसूरी में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. जिससे मसूरी में लोगों के साथ दुकानदारों की आर्थिकी बढ़ पाएगी. मसूरी के प्रशासन से आग्रह किया है कि मसूरी के प्रवेश द्वार कोलू खेत पर आने वाले सभी पर्यटकों की स्क्रीनिंग कर उनकी पूरी जानकारी दर्ज की जाए और हो सके तो पर्यटकों को सर्टिफिकेट भी लाने के लिए कहा जाए. जिससे मसूरी कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त रखा जाए.