ETV Bharat / state

जनवरी पहले हफ्ते में हो सकता है विस विशेष सत्र, UCC और क्षैतिज आरक्षण पर मुहर संभव - uniform civil code

Uttarakhand state agitator Reservation नए साल में यूसीसी और राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के विधेयक को पारित किया जा सकता है.संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि इससे लिए विशेष सत्र आहूत की जाएगी. जबकि राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के मामले में विधानसभा की ओर से गठित कमेटी ने विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंप दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 6:35 PM IST

नए साल के पहले हफ्ते में बुलाया जा सकता है विशेष सत्र

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र नए साल के पहले हफ्ते में होने की संभावना है. दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने पूर्ण बजट को लेकर 10 जनवरी तक लोगों से सुझाव मांगें हैं. वहीं, दो महत्वपूर्ण विधेयक को सदन में पारित किए जाने को लेकर विशेष सत्र होने जा रहा है. जिसके सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बहुत जल्द विशेष सत्र बुलाया जाएगा, जिसमें यूसीसी और आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के विधेयक पारित किए जाएंगे.

दरअसल, यूनिफॉर्म सिविल कोड और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने संबंधी विधायक को विशेष सत्र में पारित किया जाएगा. हालांकि, राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिए जाने को लेकर विधानसभा की ओर से गठित कमेटी ने विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंप दी है.
पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण का मामला: प्रवर समिति ने स्पीकर को सौंपी रिपोर्ट, जल्द विशेष सत्र बुलाकर रखा जाएगा बिल

लेकिन अभी तक यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि नए साल पर यूसीसी के लिए गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट उत्तराखंड सरकार को सौंप देगी. ऐसे में रिपोर्ट मिलने के बाद ही राज्य सरकार विशेष सत्र बुलाकर यूसीसी के विधेयक को पारित कर सकती है. ऐसे में आगामी पूर्ण बजट को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि नए साल के पहले हफ्ते में विशेष सत्र बुलाया जा सकता है.
पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण पर अब 3 नवंबर को होगा फैसला, महिलाओं के लिए आएगी खुशखबरी

वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि पूर्ण बजट से पहले विशेष सत्र आहूत की जाएगी. जिसमें यूसीसी और राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के विधेयक को पारित किया जाएगा.

जनवरी पहले हफ्ते में हो सकता है विस विशेष सत्र, UCC और क्षैतिज आरक्षण पर मुहर संभव
नए साल के पहले हफ्ते में बुलाया जा सकता है विशेष सत्र

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र नए साल के पहले हफ्ते में होने की संभावना है. दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने पूर्ण बजट को लेकर 10 जनवरी तक लोगों से सुझाव मांगें हैं. वहीं, दो महत्वपूर्ण विधेयक को सदन में पारित किए जाने को लेकर विशेष सत्र होने जा रहा है. जिसके सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बहुत जल्द विशेष सत्र बुलाया जाएगा, जिसमें यूसीसी और आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के विधेयक पारित किए जाएंगे.

दरअसल, यूनिफॉर्म सिविल कोड और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने संबंधी विधायक को विशेष सत्र में पारित किया जाएगा. हालांकि, राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिए जाने को लेकर विधानसभा की ओर से गठित कमेटी ने विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंप दी है.
पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण का मामला: प्रवर समिति ने स्पीकर को सौंपी रिपोर्ट, जल्द विशेष सत्र बुलाकर रखा जाएगा बिल

लेकिन अभी तक यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि नए साल पर यूसीसी के लिए गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट उत्तराखंड सरकार को सौंप देगी. ऐसे में रिपोर्ट मिलने के बाद ही राज्य सरकार विशेष सत्र बुलाकर यूसीसी के विधेयक को पारित कर सकती है. ऐसे में आगामी पूर्ण बजट को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि नए साल के पहले हफ्ते में विशेष सत्र बुलाया जा सकता है.
पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण पर अब 3 नवंबर को होगा फैसला, महिलाओं के लिए आएगी खुशखबरी

वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि पूर्ण बजट से पहले विशेष सत्र आहूत की जाएगी. जिसमें यूसीसी और राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के विधेयक को पारित किया जाएगा.

Last Updated : Dec 27, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.