देहरादून: उत्तराखंड आयुष विभाग द्वारा होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक-30 को खूब प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है. बीते रोज सूबे के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा कैबिनेट बैठक के दौरान इस दवा का वितरण किया गया. वहीं, देहरादून जिला होम्योपैथिक अधिकारी ने इस होम्योपैथिक दवा को बड़ा गुणकारी बताया है. दावा है कि इस दवा को खाने से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है.
कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने में अभी समय है, लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता की अहम भूमिका होती है. इसको लेकर उत्तराखंड का आयुष विभाग इन दिनों होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक-30 को खूब प्रचारित-प्रसारित कर रहा है. आयुष मंत्री हरक सिंह रावत खुद मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्रियों और अधिकारियों को आर्सेनिक-30 दवा का वितरण करते नजर आए.
ये भी पढ़े: देशभर में कोरोना से अब तक 1,981 मौतें, 59 हजार से अधिक संक्रमित
देहरादून जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेएस फिरमाल ने बताया कि आर्सेनिक-30 होम्योपैथिक दवा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है. इसे वयस्क को रोजाना छह गोली खाली पेट और बच्चों को चार गोली खाली पेट खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने में रोग प्रतिरोधक क्षमता हमारी सबसे ज्यादा मदद करती है. ऐसे में यह होम्योपैथिक दवा एक बेहतर विकल्प है.