मसूरी: शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों ने एक बार फिर से देहरादून-मसूरी पुरुकुल रोपवे का विरोध करना शुरू कर दिया है. सोमवार को पुरुकुल रोपवे प्रोजेक्ट के तहत मुख्य द्वार पर गेट लगाया जा रहा था, जिसका बेघर हुए परिवार के लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. इस दौरान पीड़ित परिवारों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा करोड़ों खर्च करके रोप-वे बनाया जा रहा है, मगर उनके रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है, सरकार ने उन्हें बेघर करके सड़कों पर छोड़ दिया है. जिसके कारण आज उनके बच्चे और महिलाएं परेशान हैं. न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक अधिकारी उनकी ओर ध्यान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
उन्होंने क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भी उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीनों से वह परेशान हैं. घर से बेघर है परंतु सिर्फ आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ नहीं मिला.
मसूरी में सर्दी के सितम के बीच उनके परिवार सड़कों पर दिन काट रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे देहरादून मसूरी पुरुकल रोपवे का कार्य तब तक शुरू नहीं होने देंगे, जब तक उन्हें विस्थापित नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा अपना हक लेने के लिए वे आंदोलन को तेज करेंगे, इसके लिए चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े.