ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थान होंगे बंद, प्रवासियों के लिए होम क्वारंटाइन जरूरी

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद करने और प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने जैसे जरूरी दिशा-निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं.

Home quarantine again necessary for migrants in Uttarakhand due to rising cases of corona
प्रवासियों के लिए होम क्वारंटाइन होना जरूरी
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:46 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने न केवल सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए, बल्कि प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर भी बड़ा फैसला सुनाया. अब उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिये गये हैं.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से कराया जाए. हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए. प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद किया जाए. राज्य की सीमाओं पर पूरी गंभीरता से चेकिंग की जाए. प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना अनुमति न दी जाए.

पढ़ें- चार सालों में BJP सरकार के मुख्यमंत्रियों ने दिये कई विवादित बयान, फैसलों ने भी कराई फजीहत

उत्तराखंड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिये पिछली बार के पोर्टल को फिर से एक्टिव किया जाए. घर लौटने पर प्रवासियों के लिये होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की आवश्यकता है. ग्राउंड पर काम करने वाले फ्रंटलाईन वर्कर्स का मनोबल बढ़ाया जाए. कोशिश की जाए कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी और अन्य फ्रंटलाईन वर्कर्स संक्रमित न हों. इसके लिए सभी तरह की सावधानी बरती जाए. टीकाकरण में और तेजी लाने के निर्देश भी सीएम ने दिये.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने न केवल सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए, बल्कि प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर भी बड़ा फैसला सुनाया. अब उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिये गये हैं.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से कराया जाए. हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए. प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद किया जाए. राज्य की सीमाओं पर पूरी गंभीरता से चेकिंग की जाए. प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना अनुमति न दी जाए.

पढ़ें- चार सालों में BJP सरकार के मुख्यमंत्रियों ने दिये कई विवादित बयान, फैसलों ने भी कराई फजीहत

उत्तराखंड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिये पिछली बार के पोर्टल को फिर से एक्टिव किया जाए. घर लौटने पर प्रवासियों के लिये होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की आवश्यकता है. ग्राउंड पर काम करने वाले फ्रंटलाईन वर्कर्स का मनोबल बढ़ाया जाए. कोशिश की जाए कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी और अन्य फ्रंटलाईन वर्कर्स संक्रमित न हों. इसके लिए सभी तरह की सावधानी बरती जाए. टीकाकरण में और तेजी लाने के निर्देश भी सीएम ने दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.