ETV Bharat / state

Home guard duty allowance: बीमार और घायल होने पर होमगार्ड्स को मिलेगा अलाउंस, शासनादेश जारी

होमगार्ड्स को भी ड्यूटी के दौरान घायल और बीमार होने पर भत्ता (Home guard will get duty allowance ) दिया जाएगा. जिसका आज शासनादेश (Home Guard duty allowance mandate issued) जारी हो गया है. पूर्व में सीएम धामी ने इसकी घोषणा की थी.

Home guard duty allowance
बीमार और घायल होने पर होमगार्ड्स को मिलेगा अलाउंस
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 6:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में होमगार्ड्स को भी अब बीमार या घायल होने पर ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा. इस संदर्भ में पूर्व में मुख्यमंत्री की तरफ से घोषणा की गई थी, जिसको लेकर अब शासन स्तर से आदेश जारी कर दिया गया है. पूर्व में होमगार्ड्स के लिए ऐसी स्थिति में कोई ड्यूटी भत्ता नहीं था. पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना ने इस बात की पुष्टि की है.

होमगार्ड्स स्थापना दिवस-2022 के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के क्रम में उत्तराखंड शासन ने होमगार्ड्स को भी ड्यूटी के दौरान घायल या बीमार होने पर ड्यूटी भत्ता दिये जाने का शासनादेश जारी किया है. पुलिस महानिरीक्षक/कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना ने बताया कि पूर्व में ऐसी सुविधा न होने से होमगार्ड्स की आर्थिक स्थिती कमजोर हो जाती थी और मेहनती एवं कर्मठ होमगार्ड्स की कार्यक्षमता प्रभावित होती थी.
पढे़ं- Martolia Exclusive Interview: UKSSSC में सफाई अंतिम चरण में, जल्द पटरी पर लौटेगी व्यवस्था

इस परिस्थिति को समझते हुए उत्तराखंड सरकार के सहयोग से ये फैसला किया गया है. अब होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को ड्यूटी के दौरान घायल या बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती होने व मुख्य चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्वस्थ घोषित किए जाने तक की अवधि (जो पूर्ण सेवाकाल में 06 माह से अधिक नहीं होगी) पर ड्यूटी पर मानते हुए ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा.

कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स ने होमगार्ड्स मुख्यालय से पत्र जारी करते हुए समस्त जनपदों के जिला कमांडेंट होमगार्ड्स को आदेशित किया है कि इस शासनादेश के संबंध में समस्त होमगार्ड्स को अवगत कराया जाए. वहीं, इस शासनादेश के जारी होने से होमगार्ड्स में खुशी की लहर है.
पढे़ं- Australian of the Year Award : कभी हरिद्वार के गंगा घाटों पर बेचा प्रसाद, अब ऑस्टेलिया में मिल रहा सबसे बड़ा 'सम्मान'

उन्होंने ड्यूटी भत्ते के कदम को एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि भविष्य में होमगार्ड्स के लिए कई अन्य कल्याणकारी कार्य किए जाएंगे, जिससे होमगार्ड्स के मनोबल में और अधिक वृद्वि होगी व होमगार्ड्स अच्छे मनोबल के साथ ड्यूटी करेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में होमगार्ड्स को भी अब बीमार या घायल होने पर ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा. इस संदर्भ में पूर्व में मुख्यमंत्री की तरफ से घोषणा की गई थी, जिसको लेकर अब शासन स्तर से आदेश जारी कर दिया गया है. पूर्व में होमगार्ड्स के लिए ऐसी स्थिति में कोई ड्यूटी भत्ता नहीं था. पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना ने इस बात की पुष्टि की है.

होमगार्ड्स स्थापना दिवस-2022 के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के क्रम में उत्तराखंड शासन ने होमगार्ड्स को भी ड्यूटी के दौरान घायल या बीमार होने पर ड्यूटी भत्ता दिये जाने का शासनादेश जारी किया है. पुलिस महानिरीक्षक/कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना ने बताया कि पूर्व में ऐसी सुविधा न होने से होमगार्ड्स की आर्थिक स्थिती कमजोर हो जाती थी और मेहनती एवं कर्मठ होमगार्ड्स की कार्यक्षमता प्रभावित होती थी.
पढे़ं- Martolia Exclusive Interview: UKSSSC में सफाई अंतिम चरण में, जल्द पटरी पर लौटेगी व्यवस्था

इस परिस्थिति को समझते हुए उत्तराखंड सरकार के सहयोग से ये फैसला किया गया है. अब होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को ड्यूटी के दौरान घायल या बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती होने व मुख्य चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्वस्थ घोषित किए जाने तक की अवधि (जो पूर्ण सेवाकाल में 06 माह से अधिक नहीं होगी) पर ड्यूटी पर मानते हुए ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा.

कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स ने होमगार्ड्स मुख्यालय से पत्र जारी करते हुए समस्त जनपदों के जिला कमांडेंट होमगार्ड्स को आदेशित किया है कि इस शासनादेश के संबंध में समस्त होमगार्ड्स को अवगत कराया जाए. वहीं, इस शासनादेश के जारी होने से होमगार्ड्स में खुशी की लहर है.
पढे़ं- Australian of the Year Award : कभी हरिद्वार के गंगा घाटों पर बेचा प्रसाद, अब ऑस्टेलिया में मिल रहा सबसे बड़ा 'सम्मान'

उन्होंने ड्यूटी भत्ते के कदम को एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि भविष्य में होमगार्ड्स के लिए कई अन्य कल्याणकारी कार्य किए जाएंगे, जिससे होमगार्ड्स के मनोबल में और अधिक वृद्वि होगी व होमगार्ड्स अच्छे मनोबल के साथ ड्यूटी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.