ETV Bharat / state

उत्तराखंड में प्रमोटी IPS ऑफिसर्स को अलॉट हुए बैच, सीनियरिटी हुई तय - Seniority of promoted IPS officers fixed

उत्तराखंड में प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों को बैच अलॉट कर दिये गये हैं. अब बैच के आधार पर ही इन अधिकारियों की सीनियरिटी तय हो गई है. इन अधिकारियों में नवनीत भुल्लर और मणिकांत मिश्रा को 2015 का बैच अलॉट किया गया है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में प्रमोटी IPS ऑफिसर्स की सीनियरिटी हुई तय
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 10:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों की सीनियरिटी तय हो गयी है. भारत सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी पत्र के साथ ही राज्य के साथ प्रमोटी अधिकारियों को बैच अलॉट किए गए हैं.नवनीत भुल्लर और मणिकांत मिश्रा को 2015 का बैच अलॉट किया गया है। इसके अलावा बाकी पांच अधिकारियों को 2016 के बैच अलॉट किए गए हैं.

प्रदेश में प्रमोटी आईपीएस जिस बात का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उससे जुड़ा आदेश गृह विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. गृह विभाग ने राज्य के सात प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों को बैच अलॉट किए हैं. हालांकि, डीपीसी होने के बाद यह अधिकारी काफी पहले ही आईपीएस हो गए थे लेकिन इन्हें सीनियारिटी के आधार पर बैच अलॉट नहीं हो पाया था. अब गृह विभाग ने इन सभी सात अधिकारियों को बैच अलॉट किया है. इसमें नवनीत भुल्लर, मणिकांत मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, श्वेता चौबे, देवेंद्र पिंचा, प्रदीप कुमार राय और अमित श्रीवास्तव का नाम शामिल हैं.

पढे़ं- ऋषिकेश पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, संतों से की मुलाकात, कल जाएंगे केदारनाथ

जिन अधिकारियों को बैच अलॉट किए गए हैं उनमें नवनीत भुल्लर और मणिकांत मिश्रा को 2015 का बैच अलॉट किया गया है. इसके अलावा बाकी पांच अधिकारियों को 2016 के बैच अलॉट किया गया है. बता दें जो बैच अलॉट किए गए हैं अब भविष्य में इसी के आधार पर इन अधिकारियों की सीनियरिटी मानी जाएगी. इसी के आधार पर भविष्य में होने वाली डीपीसी का भी ये ही आधार होंगे.

पढे़ं- गौरीकुंड त्रासदी: 125 घंटे का सर्च ऑपरेशन, फिर भी हाथ खाली, 20 लोगों को ढूंढने में लगे 100 से अधिक जवान

देहरादून: उत्तराखंड में प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों की सीनियरिटी तय हो गयी है. भारत सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी पत्र के साथ ही राज्य के साथ प्रमोटी अधिकारियों को बैच अलॉट किए गए हैं.नवनीत भुल्लर और मणिकांत मिश्रा को 2015 का बैच अलॉट किया गया है। इसके अलावा बाकी पांच अधिकारियों को 2016 के बैच अलॉट किए गए हैं.

प्रदेश में प्रमोटी आईपीएस जिस बात का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उससे जुड़ा आदेश गृह विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. गृह विभाग ने राज्य के सात प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों को बैच अलॉट किए हैं. हालांकि, डीपीसी होने के बाद यह अधिकारी काफी पहले ही आईपीएस हो गए थे लेकिन इन्हें सीनियारिटी के आधार पर बैच अलॉट नहीं हो पाया था. अब गृह विभाग ने इन सभी सात अधिकारियों को बैच अलॉट किया है. इसमें नवनीत भुल्लर, मणिकांत मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, श्वेता चौबे, देवेंद्र पिंचा, प्रदीप कुमार राय और अमित श्रीवास्तव का नाम शामिल हैं.

पढे़ं- ऋषिकेश पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, संतों से की मुलाकात, कल जाएंगे केदारनाथ

जिन अधिकारियों को बैच अलॉट किए गए हैं उनमें नवनीत भुल्लर और मणिकांत मिश्रा को 2015 का बैच अलॉट किया गया है. इसके अलावा बाकी पांच अधिकारियों को 2016 के बैच अलॉट किया गया है. बता दें जो बैच अलॉट किए गए हैं अब भविष्य में इसी के आधार पर इन अधिकारियों की सीनियरिटी मानी जाएगी. इसी के आधार पर भविष्य में होने वाली डीपीसी का भी ये ही आधार होंगे.

पढे़ं- गौरीकुंड त्रासदी: 125 घंटे का सर्च ऑपरेशन, फिर भी हाथ खाली, 20 लोगों को ढूंढने में लगे 100 से अधिक जवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.