देहरादून: उत्तराखंड में भी होली का खुमार चढ़ने लगा है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने होलियारों के बीच लोगों से मिलते हुए होली मनाई. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कोरोना की वजह से होली पर लोगों को सूखे रंगों का ही प्रयोग करने और घरों में ही बेहद सीमित तरह से होली मनाने का भी संदेश दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात की और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने सूखे रंगों का प्रयोग करते हुए होली खेलने की अपील की. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने होली के मौके पर सभी को बधाई देते हुए सुरक्षित होली का संदेश दिया.
पढ़ें- रंगों की बहार, बौजी ह्वे जावा तैयार, होली पर नरेंद्र सिंह नेगी EXCLUSIVE
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि होली का त्योहार बहुत ही सादगी के साथ मनाना चाहिए और क्योंकि इस बार होली में कोरोना का भी प्रकोप है. लिहाजा केंद्र की गाइडलाइन का भी पालन करते हुए इस त्योहार को मनाए ताकि होली के प्रसार से बचा जा सके.