देहरादून: सोमवार को होने वाले होली पर्व को लेकर देशभर में धूम है. वहीं, उत्तराखंड में कई जगहों पर होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मसूरी में भी महिलाओं ने होलिका की पूजा अर्चना की और फिर होलिका दहन किया. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में होली मिलन समारोह के दौरान लोगों ने जमकर खेली होली.
मसूरी में होलिका दहन का आयोजन
इस मौके पर मसूरी में सनातन धर्म मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर की ओर से होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. दोपहर बाद महिलाओं ने होलिका माता की पूजा की और उसके बाद शाम को होलिका दहन किया गया. इस मौके पर लोगों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया. लोगों ने एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी. होलियारों और पर्यटकों ने रंग खेला और जमकर नृत्य किया. वहीं, पर्यटकों के आने से मसूरी इन दिनों गुलजार है.
बेरीनाग में पर्यटकों ने खेली होली
बेरीनाग के चौकोड़ी पहुंचे पर्यटक भी होली के रंगों में रंगे नजर आए. पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित कई अन्य दूसरे राज्यों से पहुंचे पर्यटकों के लिए कुमाऊं मंडल आवास गृह के कर्मचारियों ने विशेष व्यवस्था की हुई है. पर्यटकों के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ होली में बनने वाले पकवान भी तैयार किये गये हैं. पर्यटक आवास गृह के प्रबधंक दीपक पंत ने बताया कि होली के बीच यहां पर घुमने आये पर्यटकों को उनके घरों का जैसा माहौल देने की कोशिश की गयी है. कर्मचारियों और पर्यटकों ने कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए होली मनाई गयी.
नैनीताल होली महोत्सव का समापन
सरोवर नगरी नैनीताल में राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 25वां फागोत्सव महोत्सव आज समाप्त हो गया. होली महोत्सव के समापन कार्यक्रम में कई लोगों ने शिरकत की और जमकर होली के रंगों का लुफ्त उठाया. इस अवसर पर होल्यारों द्वारा उत्तराखंड की पारंपरिक खड़ी होली का मंचन किया गया. स्थानीय लोगों के साथ नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने भी खड़ी होली का जमकर लुफ्त उठाया. होलियारों ने भी नैनीताल की बाजारों में जमकर अबीर गुलाल उड़ाए.
हरिद्वार में होली पर कोरोना का साया
हरिद्वार में इस बार होली पर कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है. सभी मठ-मंदिरों और अखाड़ों में खेली जाने वाली होली के स्वरूप में भी परिवर्तन आ गया है. कोरोना को देखते साधु संतों ने इस बार रंगों की होली न खेलकर केवल फूलों की होली खेलने का निर्णय लिया है. साथ ही साधु-संतों ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए होली का त्यौहार को मनाने की अपील की है.