ऋषिकेश: फल-सब्जी, अनाज और गुड़ की मंडी एक ही प्रांगण में लाने के लिए कृषि मंडी समिति ने प्रयास तेज कर दिए हैं. ऋषिकेश मंडी समिति ने आईडीपीएल में मंडी के लिए 250 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने दावा किया कि जल्दी ही शासन से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने वाली है. जिसके बाद अहमदाबाद की तर्ज पर ऋषिकेश में हाईटेक मंडी का निर्माण कार्य कराया जाएगा.
एक छत के नीचे होगी सभी मंडी: ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने कहा कि वर्तमान में कोयल घाटी स्थित मंडी समिति के अंदर फल और सब्जी की ही दुकानें लगती हैं. अनाज और गुड़ की दुकानें मंडी समिति के निगरानी में अलग-अलग जगहों पर संचालित हो रही है. शहर की आबादी काफी बढ़ गई है. जिसकी वजह से मंडी परिसर काफी छोटा पड़ने लगा है. व्यापारियों का नए लाइसेंस जारी कर दुकानें उपलब्ध कराने का प्रेशर भी है. ऐसे में मंडी समिति ने फल-सब्जी, अनाज और गुड़ की मंडी एक ही छत के नीचे लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं.
ऋषिकेश में बनेगी हाईटेक मंडी: उन्होंने कहा कि आईडीपीएल में 250 एकड़ भूमि मंडी के लिए उपलब्ध कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. शासन से जल्दी ही प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. जैसे ही शासन की ओर से हरी झंडी मिलती है. उसके बाद अहमदाबाद में बनी मंडी के तर्ज पर ऋषिकेश में भी हाईटेक मंडी का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें करीब 550 दुकानें, पीने के लिए फिल्टर वाला वाटर कूलर का शुद्ध पानी, किसानों के ठहरने के लिए व्यवस्था, ऑनलाइन रेट के लिए जगह-जगह एलईडी की सुविधा के साथ अन्य कई सुविधाएं व्यापारियों को उपलब्ध कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2022: चारधामों के कपाट सूर्य ग्रहण पर रहेंगे बंद, 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा
ट्रैफिक जाम से मिलेगा ऋषिकेश को छुटकारा: ऋषिकेश कृषि मंडी समिति की सब्जी मंडी शहर से लगता हुआ है. ऐसे में वहां आने वाले बड़े वाहनों की वजह से जाम लग जाता है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि सब्जी मंडी, अनाज और गुड़ की दुकानें शहर के बीच में है. जिसकी वजह से बड़े-बड़े वाहन गुड़ और अनाज लेकर शहर के बीच में आते हैं. आलम यह हो जाता है शहर की सड़कों पर घंटों जाम लग जाता है. ऐसे में अगर मंडी बाहर बनती है तो, बड़े वाहन शहर के बीच में न आकर बाहर ही मंडी की पार्किंग में खड़े हो सकेंगे.
कृषकों के लिए बनेगा किसान भवन: कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा प्रस्तावित मंडी में किसानों के ठहरने के लिए भव्य किसान भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें तकरीबन 500 से अधिक लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी.