ETV Bharat / state

देहरादून: अब नए स्वरूप में दिखेगा ऐतिहासिक घंटाघर, लाइटिंग फाउंटेन का हुआ लोकार्पण - Lighting in clock tower

देहरादून के घंटाघर को संवारने का काफी लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में मेयर सुनील उनियाल गामा ने घंटाघर में लाइटिंग और फाउंटेन का लोकार्पण किया.

ऐतिहासिक घंटाघर, लाइटिंग फाउंटेन का हुआ लोकार्पण
ऐतिहासिक घंटाघर, लाइटिंग फाउंटेन का हुआ लोकार्पण
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 10:26 PM IST

देहरादून: प्रदेश की राजधानी देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर को अब आप नए स्वरूप में देख सकेंगे. वहीं, दून का यह ऐतिहासिक घंटाघर अपने नए स्वरूप में बेहद सुंदर और मनमोहक नजर आ रहा है. दरअसल, आज घंटाघर में हुए सौंदर्यीकरण के कामों का मेयर गामा ने लोकार्पण किया.

देहरादून के घंटाघर को संवारने का काफी लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में पहले घंटाघर की घड़ियों को बेहतर किया गया और अब यहां के सौंदर्यीकरण पर भी काम हुआ है. इस कड़ी में आज घंटाघर में लाइटिंग और फाउंटेन के कामों का लोकार्पण किया गया. खास बात यह है कि ओएनजीसी की तरफ से इसके लिए ₹80,00,000 रुपये दिए गए थे, और इसी मद से इन कामों को किया गया है.

ऐतिहासिक घंटाघर में लाइटिंग फाउंटेन का हुआ लोकार्पण

ये भी पढ़ें: दीपावली पर गेंदे के फूलों से हुआ बाबा केदार का दिव्य श्रृंगार, देखें तस्वीरें

वहीं, आज शाम देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने इन कार्यों का लोकार्पण किया. ऐसे में इस ऐतिहासिक घंटाघर में तो लाइटिंग की ही गई है. साथ ही फाउंटेन में भी रंग बिरंगी लाइटें लगाई गई है. जिससे फाउंटेन की सुंदरता देखते ही बन रही है. हालांकि, अब भी यहां लाइटिंग का कुछ काम इसमें बचा हुआ है और उसको भी जल्द से जल्द करने की कोशिश की जा रही है. नगर निगम के प्रयास यह है कि घंटाघर जो की राजधानी का मुख्य स्थल है, उसे ज्यादा से ज्यादा सुंदर बनाया जाए.

देहरादून: प्रदेश की राजधानी देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर को अब आप नए स्वरूप में देख सकेंगे. वहीं, दून का यह ऐतिहासिक घंटाघर अपने नए स्वरूप में बेहद सुंदर और मनमोहक नजर आ रहा है. दरअसल, आज घंटाघर में हुए सौंदर्यीकरण के कामों का मेयर गामा ने लोकार्पण किया.

देहरादून के घंटाघर को संवारने का काफी लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में पहले घंटाघर की घड़ियों को बेहतर किया गया और अब यहां के सौंदर्यीकरण पर भी काम हुआ है. इस कड़ी में आज घंटाघर में लाइटिंग और फाउंटेन के कामों का लोकार्पण किया गया. खास बात यह है कि ओएनजीसी की तरफ से इसके लिए ₹80,00,000 रुपये दिए गए थे, और इसी मद से इन कामों को किया गया है.

ऐतिहासिक घंटाघर में लाइटिंग फाउंटेन का हुआ लोकार्पण

ये भी पढ़ें: दीपावली पर गेंदे के फूलों से हुआ बाबा केदार का दिव्य श्रृंगार, देखें तस्वीरें

वहीं, आज शाम देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने इन कार्यों का लोकार्पण किया. ऐसे में इस ऐतिहासिक घंटाघर में तो लाइटिंग की ही गई है. साथ ही फाउंटेन में भी रंग बिरंगी लाइटें लगाई गई है. जिससे फाउंटेन की सुंदरता देखते ही बन रही है. हालांकि, अब भी यहां लाइटिंग का कुछ काम इसमें बचा हुआ है और उसको भी जल्द से जल्द करने की कोशिश की जा रही है. नगर निगम के प्रयास यह है कि घंटाघर जो की राजधानी का मुख्य स्थल है, उसे ज्यादा से ज्यादा सुंदर बनाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.