ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट पर दिल्ली से आए हिंदुस्तान स्काउट गाइड की टीम ने गंगा स्वच्छता अभियान चलाया. इस मौके पर स्काउट गाइड संस्था ने युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया. इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया.
हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा अपने तरीके से विधानसभा अध्यक्ष को स्कार्फ़ पहना कर स्काउट गाइड परिवार में सम्मिलित किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्काउट गाइडों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्काउट एंड गाइड न केवल एक संगठन है बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन है. संगठन द्वारा युवाओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाना, देश को नई दिशा देने के बराबर है. उन्होंने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है.
ये भी पढ़ें: यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति ! वीडियो वायरल होने पर सच्चाई आई सामने
युवाओं को अनुशासित होकर अपनी शक्ति का देशहित में प्रयोग करना चाहिए. प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे हिन्दुस्तान स्काउट गाइड जैसे संगठनों से जुड़कर राष्ट्र और देश भक्ति की भावना को आत्मसात करें.