ETV Bharat / state

देहरादून के निजी स्कूल में जमकर हुआ हंगामा, हिंदूवादी संगठन ने लगाये गंभीर आरोप

देहरादून के एक निजी स्कूल में आज जमकर बवाल हुआ. अभिभावकों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाये. हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. जिसके बाद मामले को किसी तरह शांत करवाया गया.

Etv Bharat
देहरादून के निजी स्कूल में जमकर हुआ हंगामा
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 9:57 PM IST

देहरादून के निजी स्कूल में जमकर हुआ हंगामा

देहरादून: वसंत विहार स्थित एक निजी स्कूल के सामने अभिभावकों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. अभिभावकों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में बच्चों को जबरन उर्दू पढ़ाये जाने का आरोप लगाया. साथ ही जबरन छात्र छात्राओं के धर्म परिवर्तन का भी आरोप लगाया गया है. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में होली मनाने पर पाबंदी लगाई गई, जबकि ईद के दौरान सभी बच्चों को पारंपरिक वेशभूषा में आने को कहा गया. जिससे यह साबित होता है कि स्कूल द्वारा बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है.

हिन्दू संगठन का आरोप है कि बच्चों को नमाज़ पढ़ाई जा रही है. स्कूल की मानें तो ऐसा किसी भी बच्चे को नहीं कहा गया है कि उसे उर्दू पढ़ना जरूरी है. उर्दू स्कूल में पढ़ाई जरूर जाती है लेकिन यह एक वैकल्पिक विषय है, जिसे पढ़ने के लिए किसी भी विद्यार्थी पर दबाव नहीं बनाया गया है. वहीं विद्यार्थियों का भी यही कहना है की ऐसा कोई दबाव स्कूल की तरफ से नहीं बनाया गया है.
पढ़ें- Chardham Yatra 2023: 2 दिन में 3 मौतों ने खड़े किये कई सवाल, हार्ट अटैक से लेकर हेली सेवाओं में जान गंवा रहे लोग

हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल की दीवार पर विशेष धर्म लिखकर स्कूल के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया. हंगामा होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद बमुश्किल हंगामे को शांत करवाया गया. मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट को पूरे मामले में शिकायती पत्र सौंपा गया. इस शिकायती पत्र के आधार पर शिक्षा विभाग से जांच कराने की भी मांग की गई है. जब स्कूल में यह हंगामा हो रहा था, उस वक्त भारी मात्रा में पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम यहां मौजूद थी. इस दौरान देहरादून एसडीएम कुसुम चौहान ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जा चुका है. अब इस मामले की जांच शिक्षा विभाग करेगा.

देहरादून के निजी स्कूल में जमकर हुआ हंगामा

देहरादून: वसंत विहार स्थित एक निजी स्कूल के सामने अभिभावकों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. अभिभावकों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में बच्चों को जबरन उर्दू पढ़ाये जाने का आरोप लगाया. साथ ही जबरन छात्र छात्राओं के धर्म परिवर्तन का भी आरोप लगाया गया है. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में होली मनाने पर पाबंदी लगाई गई, जबकि ईद के दौरान सभी बच्चों को पारंपरिक वेशभूषा में आने को कहा गया. जिससे यह साबित होता है कि स्कूल द्वारा बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है.

हिन्दू संगठन का आरोप है कि बच्चों को नमाज़ पढ़ाई जा रही है. स्कूल की मानें तो ऐसा किसी भी बच्चे को नहीं कहा गया है कि उसे उर्दू पढ़ना जरूरी है. उर्दू स्कूल में पढ़ाई जरूर जाती है लेकिन यह एक वैकल्पिक विषय है, जिसे पढ़ने के लिए किसी भी विद्यार्थी पर दबाव नहीं बनाया गया है. वहीं विद्यार्थियों का भी यही कहना है की ऐसा कोई दबाव स्कूल की तरफ से नहीं बनाया गया है.
पढ़ें- Chardham Yatra 2023: 2 दिन में 3 मौतों ने खड़े किये कई सवाल, हार्ट अटैक से लेकर हेली सेवाओं में जान गंवा रहे लोग

हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल की दीवार पर विशेष धर्म लिखकर स्कूल के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया. हंगामा होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद बमुश्किल हंगामे को शांत करवाया गया. मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट को पूरे मामले में शिकायती पत्र सौंपा गया. इस शिकायती पत्र के आधार पर शिक्षा विभाग से जांच कराने की भी मांग की गई है. जब स्कूल में यह हंगामा हो रहा था, उस वक्त भारी मात्रा में पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम यहां मौजूद थी. इस दौरान देहरादून एसडीएम कुसुम चौहान ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जा चुका है. अब इस मामले की जांच शिक्षा विभाग करेगा.

Last Updated : Apr 24, 2023, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.