ETV Bharat / state

फ्री जांच और इलाज के फॉर्मूले से हेल्थ केयर 'गुरु' बना हिमाचल, उत्तराखंड को भी सीखने की जरुरत - Free checkup in Himachal Medical College

हेल्थ केयर मामले में हिमाचल काफी आगे है. हिमाचल में पिछले एक साल से निशुल्क जांच की सुविधा मरीजों को दी जा रही है, जबकि उत्तराखंड में ऐसी कोई सुविधा नहीं है. उत्तराखंड में अटल आयुष्मान के जरिए ही निशुल्क जांच और इलाज होता है. ऐसे में हेल्थ केयर के मामले में उत्तराखंड को हिमाचल से बहुत कुछ सीखने की जरुरत है.

Health care in uttarakhand
हेल्थ केयर 'गुरु' बना हिमाचल
author img

By

Published : May 24, 2023, 5:54 PM IST

Updated : May 26, 2023, 3:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लाख दावे करती है, मगर धरातल पर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्तिथि किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में, राज्य सरकार को पड़ोसी राज्य हिमाचल की तरह स्वास्थ्य सुविधाओं को व्यवस्थित करने की जरूरत है. हिमाचल में मरीजों को मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त जांच की सुविधाएं मिलती हैं. ये सुविधा केवल हिमाचलवासियों को ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य से आये मरीज को भी दी जाती है.

उत्तराखंड सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने और मरीजों के लिए राजकीय और मेडिकल कॉलेजों में जांच की दरों को बराबर करने की बात कह रही है. राज्य के अस्पतालों में भारी भीड़ के चलते लोग बाहर से जांचें कराना ज्यादा पसंद करते हैं. यही नहीं, कई बार स्थितियां ऐसी होती हैं कि जांच मशीनें खराब होने के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा, निजी जांच केंद्रों की ओर रुख करना पड़ता है. इस मामले में उत्तराखंड सरकार को हिमाचल की तर्ज पर ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्थित करने की जरूरत है बल्कि मेडिकल कॉलेजों में जांचों को भी निशुल्क करने की कोशिश करनी चाहिए. जिससे लोग मेडिकल कॉलेजों से स्वास्थ्य लाभ ले सकें.

Health care in uttarakhand
स्वास्थ्य सुविधाओं में हिमाचल आगे

पढे़ं- उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होगी भर्तियां

उत्तराखंड सरकार ने अटल आयुष्मान की सुविधा प्रदेशवासियों की दी है. ऐसे में मरीज अटल आयुष्मान योजना के जरिए ही निशुल्क इलाज और जांचों का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने राजकीय अस्पतालों में 270 जांचों को निशुल्क रखा है, लेकिन मेडिकल कॉलेजों में इन सभी जांचों के लिए शुल्क लिया जा रहा है. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सबसे अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं. वे जांचे कराते हैं, जबकि, हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सभी को मुफ्त इलाज और जांच की सुविधा दी जाती है.

Health care in uttarakhand
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बयान.

पढे़ं- ...जब अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री धन सिंह, प्रशासन में मची खलबली, लिए ये बड़े फैसले

हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त जांच की सुविधा एक साल पहले ही शुरू की गई है. हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में सिर्फ हिमाचल प्रदेश के ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य के मरीजों को मुफ्त जांच की सुविधा दी जा रही है. ऐसे में यह सुविधा उत्तराखंड में क्यों नहीं शुरू हो सकती है यह एक बड़ा सवाल है? जबकि दोनों राज्यों की भौगोलिक परिस्थितियां लगभग समान हैं. इस मामले में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा उत्तराखंड राज्य में अटल आयुष्मान के जरिए मरीजों को मुफ्त जांच की सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा हिमाचल में जो निशुल्क जांच की सुविधा दी जा रही है, उस योजना पर विचार किया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लाख दावे करती है, मगर धरातल पर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्तिथि किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में, राज्य सरकार को पड़ोसी राज्य हिमाचल की तरह स्वास्थ्य सुविधाओं को व्यवस्थित करने की जरूरत है. हिमाचल में मरीजों को मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त जांच की सुविधाएं मिलती हैं. ये सुविधा केवल हिमाचलवासियों को ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य से आये मरीज को भी दी जाती है.

उत्तराखंड सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने और मरीजों के लिए राजकीय और मेडिकल कॉलेजों में जांच की दरों को बराबर करने की बात कह रही है. राज्य के अस्पतालों में भारी भीड़ के चलते लोग बाहर से जांचें कराना ज्यादा पसंद करते हैं. यही नहीं, कई बार स्थितियां ऐसी होती हैं कि जांच मशीनें खराब होने के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा, निजी जांच केंद्रों की ओर रुख करना पड़ता है. इस मामले में उत्तराखंड सरकार को हिमाचल की तर्ज पर ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्थित करने की जरूरत है बल्कि मेडिकल कॉलेजों में जांचों को भी निशुल्क करने की कोशिश करनी चाहिए. जिससे लोग मेडिकल कॉलेजों से स्वास्थ्य लाभ ले सकें.

Health care in uttarakhand
स्वास्थ्य सुविधाओं में हिमाचल आगे

पढे़ं- उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होगी भर्तियां

उत्तराखंड सरकार ने अटल आयुष्मान की सुविधा प्रदेशवासियों की दी है. ऐसे में मरीज अटल आयुष्मान योजना के जरिए ही निशुल्क इलाज और जांचों का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने राजकीय अस्पतालों में 270 जांचों को निशुल्क रखा है, लेकिन मेडिकल कॉलेजों में इन सभी जांचों के लिए शुल्क लिया जा रहा है. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सबसे अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं. वे जांचे कराते हैं, जबकि, हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सभी को मुफ्त इलाज और जांच की सुविधा दी जाती है.

Health care in uttarakhand
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बयान.

पढे़ं- ...जब अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री धन सिंह, प्रशासन में मची खलबली, लिए ये बड़े फैसले

हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त जांच की सुविधा एक साल पहले ही शुरू की गई है. हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में सिर्फ हिमाचल प्रदेश के ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य के मरीजों को मुफ्त जांच की सुविधा दी जा रही है. ऐसे में यह सुविधा उत्तराखंड में क्यों नहीं शुरू हो सकती है यह एक बड़ा सवाल है? जबकि दोनों राज्यों की भौगोलिक परिस्थितियां लगभग समान हैं. इस मामले में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा उत्तराखंड राज्य में अटल आयुष्मान के जरिए मरीजों को मुफ्त जांच की सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा हिमाचल में जो निशुल्क जांच की सुविधा दी जा रही है, उस योजना पर विचार किया जाएगा.

Last Updated : May 26, 2023, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.