ऋषिकेश: रानी पोखरी के भोगपुर स्थित चिल्ड्रन होम सोसाइटी में एक के बाद एक छात्र की मौत के बाद चिल्ड्रन होम सोसाइटी विवादों में फंस गई है. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने चिल्ड्रन होम सोसाइटी की जांच करने की बात कही है.
चिल्ड्रन होम सोसाइटी के जांच की मांग. चिल्ड्रन होम सोसाइटी 2017 वासु हत्याकांड को लेकर विवादों में आया था और उस समय सोसायटी के वार्डन और दो छात्रों को जेल हुई थी. इसके बाद भी एक छात्रा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी. अब ताजा मामला 2019 का है जब एक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले अभिषेक नाम के छात्र की मौत हो गई. मौत की जांच शासन के आदेश पर हुई और जांच में सोसाइटी के प्रबंधक और वार्डन की लापरवाही सामने आई है. शासन के आदेश के बाद रानीपोखरी थाने में सोसायटी के प्रबंधक और वार्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें-आदमखोर गुलदार को ढेर करने हल्द्वानी पहुंची शिकारियों की टीमऋषिकेश पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने चिल्ड्रन होम सोसाइटी में हुए छात्र छात्राओं की मौत के सवाल पर कहा कि उनके द्वारा जिले के जिलाधिकारी और पुलिस के अधिकारियों से जांच के लिए कहा जाएगा. अब देखना यह होगा की चिल्ड्रन होम सोसाइटी पर क्या कार्रवाई की जाती है.