ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जल्द होगी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती, हाईकोर्ट ने हटाया स्टे - Recruitment of primary teachers will be done soon in Uttarakhand

उच्च न्यायलय ने प्राथमिक शिक्षकों के 2600 से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती से स्टे हटा दिया है. जिसके बाद अब प्रदेश में जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती शुरू की जाएगी.

high-court-lifts-stay-on-recruitment-of-primary-teachers-in-uttarakhand
उत्तराखंड में जल्द होगी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:36 PM IST

देहरादून: प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होने जा रही है. प्राथमिक शिक्षकों के 2,600 से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती पर लगा स्टे अब उच्च न्यायलय की ओर से हटा दिया गया है. इसके बाद अब शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने शिक्षा सचिव को प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं.

प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री अभिन्न पांडे का कहना है कि कोर्ट से स्टे हटने के बाद सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाये. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सितम्बर के अंत तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा भी कर लिया जाएगा.

उत्तराखंड में जल्द होगी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती

पढ़ें- उत्तराखंड का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे 'बागी', ये है पूरा सियासी समीकरण

गौरतलब है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती में अब एनआइओएस से डीएलएड करने वालों को भी मौका मिल सकेगा. दरअसल, प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में देरी उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक भर्ती नियमावली और केंद्र सरकार के नियमों में अंतर होने की वजह से हुआ है. जिसकी वजह से इस पूरी भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लग गया था. जहां केंद्र सरकार सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उन प्राईवेट स्कूलों के शिक्षकों को भी योग्य मानती है जिन्होंने एनआइओएस से 18 माह का डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त किया है और टीईटी पास की है. वहीं, उत्तराखंड की नियमावली के अनुसार एनआइओएस से 18 माह का डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्राईवेट स्कूलों के शिक्षक सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं बन सकते.

पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी

ऐसे में इस पूरे प्रकरण पर राज्य सरकार ने ठोस पैरवी करते हुए कहा कि सरकार जल्द प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती करना चाहती है. जिससे छात्रों को शिक्षक मिले सकें. वहीं, बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं को सरकार रोजगार दे सकें. ऐसे में सरकार की इसी पैरवी के आधार पर कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती से स्टे हटा दिया है.

पढ़ें- हरक के बाद अनुकृति गुसाईं ने भी BJP को किया असहज, विकास कार्यों पर उठाये सवाल

इस भर्ती पर अब आगे कोई विवाद न हो इसलिए शिक्षा मंत्री का कहना है कि सरकार प्राथमिक भर्ती सेवा नियमावली और केंद्र सरकार के द्वारा बनाएं गए नियमों के अनुसार की शिक्षकों की भर्ती करेगी. जिससे यह साफ होता है कि केंद्र सरकार के नियमों के आधार पर एनआइओएस से 18 माह का डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले टीईटी पास निजी स्कूलों के प्राइमरी शिक्षक भी सरकारी प्राथमिक शिक्षक बन सकेंगे

देहरादून: प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होने जा रही है. प्राथमिक शिक्षकों के 2,600 से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती पर लगा स्टे अब उच्च न्यायलय की ओर से हटा दिया गया है. इसके बाद अब शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने शिक्षा सचिव को प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं.

प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री अभिन्न पांडे का कहना है कि कोर्ट से स्टे हटने के बाद सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाये. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सितम्बर के अंत तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा भी कर लिया जाएगा.

उत्तराखंड में जल्द होगी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती

पढ़ें- उत्तराखंड का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे 'बागी', ये है पूरा सियासी समीकरण

गौरतलब है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती में अब एनआइओएस से डीएलएड करने वालों को भी मौका मिल सकेगा. दरअसल, प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में देरी उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक भर्ती नियमावली और केंद्र सरकार के नियमों में अंतर होने की वजह से हुआ है. जिसकी वजह से इस पूरी भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लग गया था. जहां केंद्र सरकार सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उन प्राईवेट स्कूलों के शिक्षकों को भी योग्य मानती है जिन्होंने एनआइओएस से 18 माह का डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त किया है और टीईटी पास की है. वहीं, उत्तराखंड की नियमावली के अनुसार एनआइओएस से 18 माह का डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्राईवेट स्कूलों के शिक्षक सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं बन सकते.

पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी

ऐसे में इस पूरे प्रकरण पर राज्य सरकार ने ठोस पैरवी करते हुए कहा कि सरकार जल्द प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती करना चाहती है. जिससे छात्रों को शिक्षक मिले सकें. वहीं, बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं को सरकार रोजगार दे सकें. ऐसे में सरकार की इसी पैरवी के आधार पर कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती से स्टे हटा दिया है.

पढ़ें- हरक के बाद अनुकृति गुसाईं ने भी BJP को किया असहज, विकास कार्यों पर उठाये सवाल

इस भर्ती पर अब आगे कोई विवाद न हो इसलिए शिक्षा मंत्री का कहना है कि सरकार प्राथमिक भर्ती सेवा नियमावली और केंद्र सरकार के द्वारा बनाएं गए नियमों के अनुसार की शिक्षकों की भर्ती करेगी. जिससे यह साफ होता है कि केंद्र सरकार के नियमों के आधार पर एनआइओएस से 18 माह का डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले टीईटी पास निजी स्कूलों के प्राइमरी शिक्षक भी सरकारी प्राथमिक शिक्षक बन सकेंगे

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.