देहरादून: महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ धाम के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा हो गई है. आगामी 25 मई को चमोली जिले में स्थित सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की पवित्र तपोस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए जाएंगे. जिसके बाद से श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर पाएंगे.
बता दें कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की पवित्र तपोस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट बीते साल 10 अक्टूबर को परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिया गया था. इस साल 25 मई से हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे.
हेमकुंड साहिब समुद्रतल से करीब सोलह हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है. इन दिनों ताजा बर्फबारी से पवित्र तीर्थ स्थल बर्फ से ढका हुआ है.