देहरादून: हेमा पुरोहित के कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस सेवादल की नई प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित (Congress Seva Dal state president Hema Purohit)ने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण भी किया गया.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress State President Karan Mahara), चकराता विधायक प्रीतम सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. हेमा पुरोहित ने कहा कि प्रदेश में जितने भी ज्वलंत मुद्दे हैं, उसको लेकर कांग्रेस सेवादल सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक, विधानसभा बैक डोर भर्ती, अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच (CBI investigation of Ankita Bhandari murder case) जैसे तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस सेवादल मुखर होगी.
हेमा पुरोहित ने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है, लेकिन संगठन के लोगों को एकजुट रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी. कांग्रेस सेवादल पूरी मजबूती के साथ काम करेगा. जैसे आजादी के समय में सेवादल ने किया है. हेमा ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस सेवादल की कमेटी भंग है, ऐसे में जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा बूथ स्तर पर पांच पांच सदस्यों की टीम गठित की जाएगी. ताकि आने वाले चुनावों को मजबूती से लड़ा जा सके.