मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार को बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बर्फबारी से एक बार फिर लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, बर्फबारी के बाद पर्यटक मसूरी का रुख करने लगे हैं, जिसके चलते होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
मसूरी-धनौल्टी-बुरांसखंडा सुरकंडा देवी और लाल टिब्बा सहित ऊंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. मसूरी और धनौल्टी में बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन होने के कारण मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी-धनौल्टी मार्ग बुधवार को पूरी तरीके से बंद रहा. पुलिस और प्रशासन द्वारा पर्यटकों को मसूरी से धनौल्टी नहीं जाने दिया, क्योंकि बुरांसखंडा और सुवाखोली के पास भारी बर्फबारी होने के कारण वाहनों की आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं, मसूरी पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. उनकी मानें तो उनको उम्मीद नहीं थी कि मसूरी में उनको बर्फ मिलेगी.
पढ़ें- ऋषिकेश: हादसे के एक सप्ताह बाद नगर निगम ने शुरू किया गिरासू भवनों का सर्वे
मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ने बताया कि उन्होंने खुद बर्फबारी के बाद मार्ग बाधित मार्गों का निरीक्षण किया गया. बुधवार शाम तक ज्यादातर मार्गों को खोल दिया गया. जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि देश-विदेश से मसूरी धनौल्टी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.