देहरादून: उत्तराखंड में आज और कल का दिन मौसम के लिहाज से भारी गुजरने वाला है. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन दो दिनों में प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि और भारी बर्फबारी का अनुमान है. जिससे प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ सकती है. वहीं, प्रशासन ने बर्फबारी के अलर्ट पर मसूरी में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है. जिसके तहत 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना है. जबकि, देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः आठ जनवरी से शुरू होगा उत्तरायणी मेला, दिल्ली और मुंबई से पहुंचेंगे लोक कलाकार
वहीं, मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही इन दिन दो दिनों में शीतलहर भी जारी रहेगी. मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम की संभावना को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है.
इसके साथ ही केदारघाटी में सर्दी ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केदारनाथ में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस सात डिग्री दर्ज किया गया. तुंगनाथ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री तक पहुंच गया है. यहां बीते छह दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ के अलावा मदमहेश्वर, तुंगनाथ, पवालीकांठा, बासुकीताल, गांधी सरोवर, मनणामाई, पांडवसेरा, नंदीकुंड, बिषौणी ताल, देवरियाताल, चोपता व दुगल बिटटा सहित सीमांत गांवों में सोमवार से जमकर बर्फबारी हुई है. वहीं निचले क्षेत्रों की बात करें तो यहां बारिश का दौरा जारी है. जिस कारण तापमान में और गिरावट आई है.