देहरादून: मॉनसून की बारिश देहरादून वासियों के लिए आफत बनकर आई है. दोपहर बाद से देहरादून के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से शहर की कई सड़कें तालाब बन गईं. देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर और आसपास के चौराहे बारिश के चलते तालाब में तब्दील हो गए. जलभराव के चलते रोड पर गाड़ियां रेंगने लगी. जिसकी वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की भी समस्या हो गई.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से पहले ही प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें पहाड़ी जनपदों में पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बुधवार को प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं.