देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जबकि, कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था. जो सटीक साबित हुआ है. जबकि, अगले एक दो दिन भी प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का अनुमान है. विशेषकर प्रदेश के 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के कुमराड़ा गांव के नाले में बढ़ा पानी, ग्रामीणों ने ली छत की शरण
वहीं, देहरादून की बात करें तो बुधवार शाम 6 बजे से ही तेज हवाओं के जमकर बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. तेज हवाओं के चलते शहर के कई इलाकों में करीब आधे घंटे तक बिजली गुल रही. जबकि, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली.