देहरादून: मॉनसून ने अब प्रदेश वासियों की मुश्किलों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून कि ओर से अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें की बीते शनिवार से ही नगर में लगातार बारिश हो रही है. जिससे रिस्पना और बिंदाल नदी उफान पर है. वहीं दूसरी तरफ मुख्य सड़कों में हो रहे जलभराव से आम जनता हो आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से अगले 24 घंटों में देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों नैनीताल, उधमसिंह नगर , हरिद्वार ,टिहरी, पौड़ी , पिथौरागढ़ , और रुद्रप्रयाग में आगामी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़े: उत्तरकाशी में बारिश का कहर, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त
ऐसे में भारी बारिश की वजह से जहां पहाड़ी जनपदों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. वहीं मैदानी जनपदों में नदियों के उफान में होने की वजह से आम जनता दहशत के साए में जीने को मजबूर है.