मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार देर रात अचानक मौसम ने करवट बदली. देर रात जमकर मूसलाधार बारिश हुई. जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.
मसूरी व आसपास के क्षेत्र में देर रात को तेज ठंडी हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, लोगों को लगातार बढ़ती गर्मी से राहत मिली है. बारिश के बाद मसूरी का मौसम सुहावना हो गया है. जिसका स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानी लुत्फ ले रहे हैं.
पढ़ें: प्रदेश में बदला मौसम, कई जिलों में झमाझम बारिश का अंदेशा
लंढौर क्षेत्र निवासी बृजेश त्यागी ने कहा कि विगत दिनों से शहर में लगातार गर्मी व उमस बढ़ रही थी, लेकिन देर रात को हुई बारिश मसूरी वासियों के लिए राहत लाई है. बारिश होने के कारण स्थानीय किसानों के चहरे खिल उठे हैं. स्थानीय किसानों का कहना है कि हाल ही में मक्का आदि की खेती की जा रही है, बारिश उसके लिए बहुत लाभदायक मानी जा रही है.